केंद्र सरकार ने खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य (MSP) घोषित कर दिया है. सभी फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है. धान के समर्थन मूल्य में 43 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. ए ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल और सामान्य धान के लिए 2183 रुपए प्रति क्विंटल का MSP तय किया गया है. सरकार किसानों से जब धान की खरीद करेगी तो इसी भाव पर खरीदा जाएगा.
दलहन फसलों की बात करें तो उनके MSP में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, मूंग का MSP 803 रुपए बढ़ाकर 8558 रुपए तय किया गया है. इसी तरह तुअह के MSP में 400 रुपए प्रति क्विंटल और उड़द के MSP में 359 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है. तुअर का MSP 7000 रुपए और उड़द का 6959 रुपए तय किया गया है. देश में दलहन उत्पादन बढ़ाने के मकसद से तीनों खरीफ दलहन के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की गई है.
तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए मूंगफली और सोयाबीन के MSP को भी बढ़ाया गया है, मूंगफली का 5850 रुपए से बढ़ाकर 6377 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 300 रुपए बढ़ाकर 4600 रुपए घोषित हुआ है. इसी तरह तिल और सूरजमुखी के MSP को भी बढ़ाया गया है.
मक्का के MSP में 128 रुपए प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 2090 रुपए घोषित किया गया है, मोटे अनाजों में बाजरा के समर्थन मूल्य में 150 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और भाव 2500 तय हुआ है वहीं रागी के MSP को 268 रुपए बढ़ाकर 3846 रुपए घोषित किया गया है.
कपास के समर्थन मूल्य में भी जोरदार इजाफा हुआ है, लॉन्ग स्टेपल कपास का MSP अब 7020 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है और उसमें 640 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, इसी तरह मीडियम स्टेपल कपास का MSP 540 रुपए बढ़कर 6620 रुपए तय हुआ है.