अर्थव्यवस्था में किसी तरह के आर्थिक संकट का समय रहते पता करने और उस संकट से निपटने के उपायों के लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी एंड डेवल्पमेंट काउंसिल यानी FSDC ने देश के फाइनेंशियल सेक्टर में उभरते खतरों का पता करने पर जोर दिया है. FSDC अध्यक्ष और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में वित्तीय स्थिरता को बनाए रखना सभी वित्तीय रेग्युलेटर्स की सांझी जिम्मेदारी है. ऐसे में सभी रेग्युलेटर्स को अर्थव्यवस्था पर ज्यादा निगरानी बढ़ानी होगी वित्त मंत्री ने कहा है कि देश की वित्तीय स्थिरता को कई खतरा देखते हुए रेग्युलेटर्स को समय पर कदम उठाने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने बैंकों से उनके पास पड़ी बिना दावे वाली रकम के जल्द निपटारे के लिए रकम के दावेदारों का पता करने के लिए अभियान चलाने को भी कहा है.
राजस्थान में मिला लिथियम भंडार
जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान में लीथियम का बड़ा भंडार मिला है. यह भंडार इतना बड़ा है कि इससे देश की 80 फीसदी डिमांड को पूरा किया जा सकता है. नागौर जिले की डेगाना नगरपालिका में लीथियम के पर्याप्त भंडार की पहचान की गई है. लीथियम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी बनाने में होता है. अभी भारत आयात के जरिये लीथियम की मांग को पूरा कर रहा है. जिससे विदेशी मुद्रा काफी मात्रा में खर्च हो रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।