Goldman Sachs की निवेश इकाई ने अपने ESG पोर्टफोलियो से अदानी ग्रुप की कंपनियों में किया निवेश घटाया है. जनवरी में अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद फरवरी में ही Goldman Sachs ने ESG पोर्टफोलियो से अदानी ग्रुप की कंपनियों के 1.17 करोड़ शेयर बेच दिए थे. Goldman Sachs के अलावा नॉर्दन ट्रस्ट कॉर्प ने भी ESG पोर्टफोलियो में अदानी ग्रुप की कंपनियों की हिस्सेदारी घटाई है.
अबकी पड़ेगी भयानक गर्मी
इस साल मानसून सीजन में अलनीनो की आशंका है और उसकी वजह से मानसून सीजन में बरसात कम हुई तो खरीफ उत्पादन पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इस साल मानसून सीजन में अलनीनो की 90 फीसद संभावना जताई है. सामान्य तौर पर हर 4-5 वर्षों में एक बार मौसमीय घटनाक्रम अलनीनो सामने आता है.
Published - May 19, 2023, 08:50 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।