अगर आप एलआईसी के कर्मचारी या एजेंट हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार वित्त मंत्रालय ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के एजेंट और कर्मचारियों के लिए कई बड़े लाभो को मंजूरी दे दी है.
क्या-क्या लाभ मिलेंगे?
वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की सीमा, उनके रिन्यूएबल कमीशन की पात्रता, टर्म इंश्योरेंस कवर और फैमिली पेंशन के लिए एक समान रेट को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने कल्याणकारी उपाय एलआईसी (एजेंट) विनियम, 2017 में संशोधन के तहत ग्रेच्युटी सीमा में वृद्धि और पारिवारिक पेंशन की समान दर सहित अन्य लाभों को मंजूरी दी है. इसके तहत एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया.
एजेंटों को मिलेगा ज्यादा अधिकार
इसके अलावा, पुनर्नियुक्त एजेंटों को रिन्युअल कमीशन (renewal commission) के लिए पात्र बनाने की बात कही गई है, जिससे उन्हें बढ़ी हुई वित्तीय स्थिरता दी जा सके. वर्तमान में, एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी व्यवसाय पर रिन्युअल कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं. इसके साथ ही, एजेंटों के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर की मौजूदा 3,000-10,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपए कर दिया गया है. टर्म इंश्योरेंस से एजेंटों के परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिलेगी.
अब मिलेगा बड़ा फायदा
एलआईसी कर्मचारियों के परिवारों के कल्याण के लिए 30% की एक समान दर पर पारिवारिक पेंशन तय की गई है. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 13 लाख से अधिक एजेंट और 1 लाख से अधिक नियमित कर्मचारी, जो एलआईसी के विकास और भारत में बीमा की पैठ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे.
Published September 18, 2023, 16:36 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।