वित्त वर्ष 2023-24 में एल्कोहल उद्योग का घटेगा मार्जिन, जानिए क्यों?

कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उद्योग के परिचालन मार्जिन में 0.90-1.40 प्रतिशत तक कमी हो सकती है

वित्त वर्ष 2023-24 में एल्कोहल उद्योग का घटेगा मार्जिन, जानिए क्यों?

घरेलू एल्कोहल पेय (एल्कोबेव) उद्योग के राजस्व में वित्त वर्ष 2023-24 में 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाजवूद कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण उद्योग के परिचालन मार्जिन में 0.90-1.40 प्रतिशत तक कमी हो सकती है.

घरेलू एल्कोबेव कंपनियों से बातचीत पर इक्रा ने ताजा रिपोर्ट जारी की है.  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री की मात्रा में वृद्धि और उत्पाद मिश्रण लाभ से उद्योग की आय बढ़ने का अनुमान है. इसके मुताबिक, ‘कच्चे माल की लागत बढ़ने का दबाव, विशेष रूप से अनाज की कीमतों और पैकेजिंग सामग्री के महंगा होने के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में उद्योग का परिचालन लाभ मार्जिन (ओपीएम) 0.90-1.4 प्रतिशत तक सीमित हो जाएगा.’

गौरतलब है कि एल्कोहल उद्योग वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में महामारी के चलते प्रभावित हुआ था. हालांकि इसके बाद वित्त वर्ष 2022-23 में इस उद्योग ने मजबूत तरीके से वापसी की. इस दौरान शराब और बीयर, दोनों खंडों में अच्छी मांग देखी गई, जिसके चलते इस उद्योग ने एक बार फिर मुनाफे की तरफ रुख किया.

Published - October 10, 2023, 07:24 IST