UPI से बोलकर करें पेमेंट, NPCI ने लॉन्च किया फीचर

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के प्रोडक्ट पेश किए

UPI से बोलकर करें पेमेंट, NPCI ने लॉन्च किया फीचर

नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने बुधवार को लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI पर नए पेमेंट ऑप्शन पेश किए हैं, इन पेमेंट ऑप्शन्स में Voice Feature भी शामिल है, यानी UPI से बोलकर भी पेमेंट की जा सकेगी. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के प्रोडक्ट पेश किए हैं.

इनमें एक प्रोडक्ट ‘Hello UPI’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और IOT (Internet of Things) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से UPI भुगतान किया जा सकता है. NCPI ने कहा कि UPI पर ‘Credit Line’ सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से पूर्व-स्वीकृत कर्ज लेने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, उपभोक्ता एक अन्य प्रोडक्ट ‘Lite X’ का उपयोग कर रुपए का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेंगे.

2016 में नोटबंदी के बाद लॉन्च हुआ UPI अब देश में सबसे लोकप्रिय पेमेंट माध्यम बनता जा रहा है. अगस्त के दौरान देशभर में UPI के जरिए 10 अरब से ज्यादा पेमेंट हुए हैं और दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म में यह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. दुनियाभर में वीजा सबसे लोकप्रिय पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हर महीने 22 अरब से ज्यादा पेमेंट होते हैं, इसके बाद करीब 11 अरब पेमेंट के साथ मास्टरकार्ड दूसरे नंबर पर है. लेकिन UPI जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देखकर लग रहा है कि वह जल्द मास्टरकार्ड को तीसरे स्थान पर धकेलकर वीजा को चुनौती देने लगेगा.

Published - September 7, 2023, 11:18 IST