देश के किसानों को आसानी से कर्ज की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार किसान ऋण पोर्टल को लॉन्च करने जा रही है. इस पोर्टल को मंगलवार दोपहर बाद लॉन्च किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सब्सिडी वाला ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए ‘किसान ऋण पोर्टल’ का उद्घाटन करेंगे.
पूसा परिसर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर KCC अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (विन्ड्स) पोर्टल का एक मैनुअल भी पेश किया जाएगा.कृषि मंत्रालय के अनुसार, किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म -किसान डेटा, ऋण वितरण विशिष्टताओं, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की प्रगति का एक व्यापक दृश्य प्रदान करता है, जो अधिक केंद्रित और कुशल कृषि ऋण के लिए बैंकों के साथ सहज एकीकरण को बढ़ावा देता है.
एक बयान में कहा गया है कि 30 मार्च तक लगभग 7.35 करोड़ KCC खाते हैं, जिनकी कुल स्वीकृत धनसीमा 8.85 लाख करोड़ रुपए है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपए का कृषि-ऋण वितरित किया है. KCC के लाभ को बढ़ाने के लिए घर-घर अभियान, केंद्रीय योजना ‘PM KISAN’ के गैर-केसीसी धारकों तक पहुंचेगा, जिसके तहत प्रत्येक चिन्हित लाभार्थी किसान के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपए दिए जाते हैं.
Published - September 19, 2023, 10:33 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।