Google ने प्ले स्टोर से हटाए गए 2,500 ऐप्स

Google removed apps , Play Store, Google removed apps update, Google Play Store

Google ने प्ले स्टोर से हटाए गए 2,500 ऐप्स

Google removed 2500 fraud loan Apps: गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 2,500 ऐप्स को रिमूव कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में प्ले स्टोर से हटाई गईं ऐप्स के बारे में जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार पिछले काफी समय से फ्रॉड लोन ऐप्स को हटाने पर विचार कर रही थी. जिन ऐप्स को हटाया गया वो लोगों को लोने देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाती थीं.

ऑनलाइन फ्रॉड पर सरकार सख्त

दरअसल, तकनीकी दौर में कई सुविधाएं आसान हुई हैं लेकिन साइबर क्राइम में बढ़ावा हुआ है. ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने इस पर सख्ती शुरू कर दी है. ऑनलाइन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए नए कदम उठा रही है. इसी क्रम में सरकार ने हाल ही में गूगल से प्ले स्टोर से फ्रॉड लोन ऐप्स को हटाने की अपील की थी. इसके बाद, गूगल ने प्ले स्टोर से करीब 2,500 ऐप्स को हटा दिया है.

वित्त मंत्री ने बताया कि गूगल ने इन 2,500 ऐप्स को प्ले स्टोर से अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच में हटाया गया है। ये सभी ऐप्स लोगों को लोन देने के नाम पर ठग रही थीं। सरकार अब लोन देने वाली सभी तरह की ऐप्लिकेशन को गंभीरता से निगरानी कर रही है। अगर आप भी किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें.

आरबीआई ने जारी की ऐप्स की एक व्हाइट लिस्ट

वित्त मंत्री ने सदन में बताया कि आरबीआई ने इस तरह की ऐप्स की एक व्हाइट लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने गूगल को देकर इन फ्रॉड लोन ऐप्स को हटाने की अपील की थी. दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड को नियंत्रित करने के लिए सरकार भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और दूसरी रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ काम कर रही है.

गूगल ने किया लोन ऐप्स की पॉलिसी में बदलाव

आरबीआई की तरफ से छोटे लोन को लेकर सख्ती के अलावा, गूगल ने लोन देने वाली ऐप्स की पालिसी में बदलाव किया है. गूगल प्ले स्टोर के ऐसे सभी ऐप्स जो लोगों को लोन देती हैं उन्हें इस नियम का पालन करना पड़ेगा. गूगल ने करीब 3500 फ्रॉड लोन ऐप्स की पहचान की है जिनमें 2500 ऐप्स को हटा दिया गया है.

Published - December 19, 2023, 04:32 IST