Money Central: LIC को फिर बेचने की तैयारी

शेयर बाजार में पिट रहें हैं LIC के शेयर

Money Central: LIC को फिर बेचने की तैयारी

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत अन्य कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर बीमा के लिए नए बेस प्रीमियम की दरों का प्रस्ताव जारी किया है. IRDAI और सड़क यातायात एवं राजमार्ग मंत्रालय के बीच विचार विमर्श के बाद इस प्रस्ताव को जारी किया गया है. ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 हजार CC से कम की प्राइवेट कारों के लिए बेस प्रीमियम 2,094 रुपये रखने का प्रस्ताव दिया गया है.जबकि 1,000 से 1,500 CC के लिए 3,416 रुपये बेस प्रीमियम का प्रस्ताव है.

ट्रक ड्राइवर्स के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. 2025 से सभी ट्रक केबिन AC यानी एयर कंडीशंड हो जाएंगे. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2025 से सभी ट्रक केबिनों को अनिवार्य रूप से वातानुकूलित करने का आदेश जारी किया है.पहली बार 2016 में सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह प्रस्ताव दिया था.

ऑनलाइन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए. रिजर्व बैंक ने 10 प्वाइंट का एक्शन प्लान तैयार किया है. और उस एक्शन प्लान में गूगल तथा एप्पल जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के साथ बात करके. उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निग के इस्तेमाल से. मोबाइल फोन को. डिजिटल लेनदेन के लिए. ज्यादा सुरक्षित बनाने का निर्देश देना शामिल है. देश में मोबाइल के जरिए वित्तीय लेनदेन लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि मोबाइल फोन्स को ज्यादा सुरक्षित बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

देश में बढ़ते साइबर अटैक्स की वजह से. साइबर सुरक्षा के लिए इंश्योरेंस का खर्च महंगा हो गया है. बीते एक साल के दौरान. साइबर इंश्योरेंस प्रीमियम में 50-60 फीसद तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं. जिन्होंने प्रीमियम तो नहीं बढ़ाया. लेकिन सुविधाएं कम कर दी हैं.

इनके अलावा अन्य ख़बरों पर विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड

Published - June 22, 2023, 08:10 IST