एलआईसी के कर्मचारियों को जल्द ही बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों के वेतन संशोधन को हरी झंडी दे दी है. इस सिलसिले में नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इस कदम से एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसद की वार्षिक बढ़ोतरी होगी. यह वृद्धि 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी माना जाएगा. इससे करीब 1.1 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
वेतन संशोधन से एलआईसी पर हर साल लगभग 4,000 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा. वेतन बढ़ोतरी को लेकर नोटिफिकेशन ऐसे समय जारी किया गया है जब देश भर में सात चरणों में लोक सभा चुनाव चल रहे हैं और आचार संहिता लागू है. हालांकि वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के मुताबिक वेतन संशोधन को अमल में लाने से पहले ही उसने चुनाव आयोग की मंजूरी ले ली है.
बैंक कर्मचारियों के बराबर बढ़ाया गया वेतन
एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में हुई वृद्धि इस बार बैंक कर्मचारियों के बराबर हुई है. यूनियन और भारतीय बैंक संघ (IBA) के बीच हुए द्विपक्षीय वेतन समझौते के तहत नवंबर 2022 से 8.5 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों की सैलरी 17 प्रतिशत बढ़ाई गई थी, इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में भी 17 फीसद का इजाफा किया गया है.
मार्च में सरकार ने किया था ऐलान
एलआईसी हर पांच साल में एक बार वेतन संशोधन की प्रक्रिया करता है. इस साल मार्च में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी का ऐलान किया था. योजना को अमल में लाने के लिए 30 अप्रैल जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी माना जाएगा. एलआईसी कर्मचारियों को आखिरी वेतन वृद्धि 2017 में की गई थी. सरकार ने इससे पहले पारिवारिक पेंशन बढ़ाई थी जिससे 21,000 से ज्यादा पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ हुआ था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।