अगर आप ऐसी किसी स्कीम में निवेश की सोच रहे हैं जिसमें जोखिम लगभग न के बराबर हो तो आपके लिए एलआईसी (LIC) की हाल ही में लॉन्च की गई धन वृद्धि (LIC Dhan Vriddhi) स्कीम बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. यह एक एश्योर्ड एंडोमेंट प्लान है. इसमें आप एकमुश्त रकम जमा कर सकते हैं. यह एक तरह से एफडी की तरह है. तो क्या ये स्कीम लंबी अवधि के निवेश के लिए सही है. इसके क्या फायदे हैं आइए जानते हैं.
गारंटीड एडिशंस की सुविधा
एलआईसी की ‘धन वृद्धि’ स्कीम में आपको एक बार प्रीमियम चुकाना होगा. इसमें पॉलिसी की शर्तों के आधार पर आपको विशिष्ट अंतराल पर पॉलिसी फंड में गारंटीकृत एडिशंस की सुविधा मिलेगी. इससे मैच्योरिटी रकम में बढ़ोतरी होगी. इसमें पॉलिसीधारकों को मूल बीमा राशि के अलावा अतिरिक्त लाभ प्राप्त होते हैं.
मैच्योरिटी पर लाभ
‘धन वृद्धि’ योजना में मैच्योरिटी पर बोनस और गारंटीड एडिशनल राशि के साथ बीमा राशि भी मिलती है. पॉलिसी में तीन टर्म हैं जिसके तहत आप 10, 15 और 18 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को डेथ क्लेम मिलता है.
कभी भी कर सकते हैं सरेंडर
पॉलिसीधारकों को पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय अपनी पॉलिसी सरेंडर करने की अनुमति है. लोग अपनी जरूरतों और परिस्थितियों के आधार पर अपने फाइनेंशियल प्लान्स में बदलाव भी कर सकते हैं.
कितना कर सकते हैं निवेश
‘धन वृद्धि’ स्कीम उन व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है जो अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं. इसमें सुरक्षा और विकास दोनों का ध्यान रखा गया है. इसलिए पॉलिसीधारक अपने रिटर्न को बढ़ाने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं. एलआईसी की इस स्कीम में कम से कम 1.25 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं.
लोन की सुविधा
एलआईसी की इस पॉलिसी में आप लोन भी ले सकते हैं. पॉलिसीधारक कुछ नियमों और शर्तों के का पालन करके जरूरत पड़ने पर लोन ले सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें आपको पॉलिसी सरेंडर करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे ले सकते हैं ये प्लान?
इसमें निवेश के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी जरिया चुन सकते हैं. आप किसी भी एलआईसी एजेंट, या पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन्स-लाइफ इंश्योरेंस, या कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर ये प्लान खरीद सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आप licindia.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं.
निवेश के लिए ये कितना फायदेमंद
जानकारों के मुताबिक अगर आप मिक्स इंवेस्टमेंट की योजना बना रहे हैं और अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए इंश्योरेंस लेने की सोच रहे हैं तो एलआईसी की ये योजना सामान्य है. ये एक लो रिस्क और कम रिटर्न देने वाला प्लान है. टर्म इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में इसके मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में दूसरे अच्छे विकल्पों पर भी गौर करना चाहिए.