मानसून की गति सुस्त पड़ने की वजह से खरीफ फसलों की बुआई प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है.खासकर धान, तिलहन और दलहन की बुआई में देरी हो सकती है.केरल में मानसून के देरी से आने के बाद से देशभर में अब तक बारिश सामान्य से कम हुई है.ऐसे में खरीफ बुआई को लेकर चिंता बढ़ गई है.मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक देशभर में सामान्य के मुकाबले 37 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.पिछले कुछ दिन से मानसून दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र में रुका हुआ है.
GST चोरी रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी कर रही है. फर्जी GST चालान बनाने वाले गिरोह से मिलीभगत करने वाली कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करने का विचार हो रहा है. इसमें पेनाल्टी बढ़ाना, परिसर का फिजिकल वेरिफिकेशन और बार-बार अवैध गतिविधि करने वालों का जीएसटी नंबर रद्द करना शामिल है. इसके अलावा, GST रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रिटर्न के अतिरिक्त सत्यापन पर भी विचार हो रहा है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन पर विचार हो सकता है.
GST काउंसिल सीमेंट कंपनियों की GST दरों में कटौती की मांग को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के पास भेज सकती है. कंपनियां सीमेंट पर जीएसटी रेट को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की मांग कर रही हैं. कंपनियां का कहना है कि इससे कंस्ट्रक्शन सेक्टर और सरकार के इंफ्रा प्रोजेक्ट की लागत घटेगी.
पेंशन फंड नियामक PFRDA नई पेंशन स्कीम (NPS) में से एकमुश्त रकम निकालने की शर्त को हटाने पर विचार कर रहा है. मौजूदा नियमों के तहत एनपीएस में खाते में जमा कुल रकम में से रिटायरमेंट के समय 60 फीसद रकम निकालने की अनिवार्यता है जबकि 40 फीसद धनराशि से पेंशन के लिए एन्युटी खरीदनी होती है.
इनके अलावा अन्य ख़बरों पर विश्लेषण देखिए ‘मनी सेंट्रल’ के इस एपिसोड में…