money Central: क्या है इंडिगो के सबसे बड़े ऑर्डर के मायने

लो कॉस्‍ट एयरलाइन IndiGo ने दिया 500 Airbus A320 का रिकॉर्ड ऑर्डर

money Central: क्या है इंडिगो के सबसे बड़े ऑर्डर के मायने

बीते कुछ दिनों में मानसून में कुछ सुधार देखने को मिला है.हालांकि यह अभी भी सामान्य के मुकाबले 33 फीसदी कम है.मानसून में जो सुधार देखने को मिला है वह कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश की वजह से है.हालांकि कई राज्यों में मानसून अभी भी कमजोर बना हुआ है.मौसम विभाग ने अगले दो से तीन में पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाया है.

मनरेगा की समीक्षा के लिए नियुक्‍त किए गए सरकारी पैनल ने इसे पूरी तरह से बदलने की सिफारिश की है. पैनल ने भारत के सबसे गरीब ब्‍लॉकों को मनरेगा से जोड़ने की सिफारिश की है.

सरकार के लाइवस्टॉक बिल का विरोध शुरू हो गया है. इस बिल में जीवित पशुओं के निर्यात का प्रावधान है जिसको लेकर विरोध हो रहा है.अब इसका विरोध करते हुए सरकार से इसे वापस लिए जाने की मांग की जा रही है.

बीमा क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इरडा बीमा क्षेत्र में क्या एजेंसी मॉडल लाने जा रहा है. देश की कई कंपनियों ने बीमा नियामक इरडा से सामान्य एजेंसी के लिए लाइसेंस मांगा है. यह कार्य कितना व्यवहारिक है, बीमा रेगुलेटर इसका आकलन कर रहा है.

GST से जुड़े मामलों के जल्द निपटान के लिए ट्रिब्यूनल गठित करने की प्रक्रिया में सरकार तेजी ला रही है. केंद्र ने राज्य सरकारों से GST कानून में अपने हिस्से के बदलावों को मंजूरी देने के लिए कहा है ताकि GST अपीलीय ट्रिब्यूनल का गठन किया जा सके.

कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय शेल कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है.सरकार पहले ही इस तरह की हजारों कंपनियों को बंद कर चुकी है, जिनका इस्तेमाल अक्सर काले धन की फंडिंग के लिए किया जाता था.रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के द्वारा शेल कंपनियों का फिजिकल वैरिफिकेशन किया जाएगा. कंपनी एक्ट के सेक्शन 12 के तहत इस अभियान को अब तेज किया जाएगा.

इनके अलावा और अन्य ख़बरों के विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड

Published - June 21, 2023, 08:30 IST