Retirement Income Systems: रिटायर्मेंट के बाद के खर्चे को लेकर अब भारत में लोग सेविंग्स को महत्व देने लगे हैं. सिक्योर बुढ़ापे के लिए लोग अपने नौकरी के दिनों से ही निवेश करना शुरू कर दे रहे हैं. भारत में रिटायरमेंट सिस्टम किस स्तर पर चल रहा है इसे लेकर एक रिपोर्ट आई है. 15वीं मरकर सीएफए इंस्टीट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (MCGPI) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब रिटायर्मेंट सिस्टम में थोड़ा सुधार दिख रहा है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि भारत में पिछले साल की तुलना में रिटायरमेंट सिस्टम में कुछ सुधार आया है लेकिन रिटायरमेंट इनकम सिस्टम एनालिसिस के मुताबिक 47 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 45वां है.
इस रिपोर्ट में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है लेकिन इसमें थोड़ी राहत जरुर दिख रही है. भारत को साल 2022 में 44.5 से लेकर 45.9 की ओवरऑल इंडेक्स वैल्यू मिली थी जिसके आधार पर 47 देशों के रिटायरमेंट इनकम स्टेटस एनालिसिस में देश को 45वां नंबर मिला है. स्थिरता और दक्षता के क्षेत्र में आने वाले सब-इंडाइसेज की स्थिति में सुधार के कारण ये आंकड़ा देखा गया है. हालांकि इसमें बाकि देशों के स्टेटस बहुत अच्छे हैं.यानी भारत को अभी इस पर बहुत काम करने की जरूरत है.
कौनसा देश है सबसे ऊपर
इस सूची में नीदरलैंड्स ओवरऑल इंडेक्स वैल्यू में सबसे ज्यादा 85 की वैल्यू के साथ टॉप पर है, जबकि आइसलैंड है जो कि 83.5 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. डेनमार्क के पास 81.3 का स्कोर है और ये तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारत 45वें नंबर पर और अर्जेंटीना सबसे निचले स्तर पर है और इसका स्कोर 42.3 पर है.
तीन नए रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स
दरअसल, इस बार ग्लोबल पेंशन इंडेक्स ने दुनिया भर में 47 रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स की तुलना की है और इस अध्ययन के लिए दुनिया की 64 प्रतिशत आबादी को कवर किया है. 2023 ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में तीन नए रिटायरमेंट इनकम सिस्टम्स को जगह मिली है. इसमें बोत्सवाना, क्रोएशिया और कजाकिस्तान शामिल हैं.
Published - October 18, 2023, 05:11 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।