Money Central: टैक्स चोरों को कैसे पकड़ने वाला है आयकर विभाग?

आयकर विभाग ने रखा टैक्स से होने वाली कमाई को 10 फीसद बढ़ाने का लक्ष्य

  • Updated Date - July 7, 2023, 07:35 IST
Money Central: टैक्स चोरों को कैसे पकड़ने वाला है आयकर विभाग?

दुनियाभर के मौसम में हो रहे परिवर्तन की वजह से वैश्विक स्तर पर औसत तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. 3 जुलाई को पूरी दुनिया का औसत तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो अबतक का रिकॉर्ड है. इस साल अलनीनो की वजह से वैश्विक स्तर पर गर्मी बढ़ी है. दुनिया के कई देशों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि औसत तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. तापमान बढ़ने की वजह से दुनियाभर में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं.

भारत में धान के समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी ने.. वैश्विक बाजार में पहले से महंगे चल रहे चावल की कीमतों में. और बढ़ोतरी को लेकर आशंका बढ़ गई है. अलनीनो की वजह से दुनिया के प्रमुख चावल उत्पादक देशों में चावल का उत्पादन प्रभावित होगा. जिस वजह से कीमतें पहले ही करीब 11 साल के ऊपरी स्तर पर हैं. ऊपर से भारत में समर्थन मूल्य बढ़ने की वजह से कीमतों में और तेजी की आशंका है.

रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है. कि वे जब भी ग्राहकों को कोई कार्ड जारी करें. तो उससे पहले ग्राहक को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प उपलब्ध कराएं. अभी तक बैंक अपने ग्राहकों को अपनी मर्जी के नेटवर्क का कार्ड जारी करते हैं. कुछ बैंक ग्राहकों को रुपे के कार्ड देते हैं तो कुछ वीजा या मास्टरकार्ड के कार्ड जारी करते हैं. अब ग्राहकों के पास विकल्प होगा. कि वे बैंक से उसी नेटवर्क का कार्ड मांगें. जो उनकी जरूरत का नेटवर्क है.

निवेशकों से जुड़े मामलों के निपटारों के लिए कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी नया फ्रेमवर्क लेकर आया है. जिसके तहत. निवेशकों के साथ म्यूचुअल फंड्स, पोर्टफोलियो मैनेजर्स, निवेश सलाहकारों तथा ब्रोकिंग कंपनियों के विवादों का निपटारा होगा.

कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने NSE को-लोकेशन मामले में. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को नोटिस भेजा है. नोटिस में सेबी ने NSE से उस आरोप पर सफाई मांगी है. जिसमें कुछ ट्रेडर्स के जरिए ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के गलत इस्तेमाल की बात कही गई है. ट्रेडिंग सॉप्टवेयर का गलत इस्तेमाल 2013 में हुआ था. और 4 साल बाद NSE को-लोकेशन घोटाले की जांच के दौरान यह सामने आया था. इस मामले में NSE की पूर्व चित्रा रामकृष्णा तथा रवी नारायण भी आरोपी हैं.

इनके अलावा अन्य ख़बरों के विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड…

Published - July 7, 2023, 07:35 IST