डिजिटल फ्रॉड से कैसे बचें

डिजिटल फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए आरबीआई ने बढाई सख्ती

डिजिटल फ्रॉड से कैसे बचें

काफी आसान हो गई हैआजकल लोग छोटीछोटी ट्रांजेक्शन भी डिजिटली कर रहे हैंइसके साथ ही देश में साइबर ठगों का जाल भी फैलता जा रहा हैइस बारे में RBI की रिपोर्ट चिंता में डालने वाली है.

डिजिटल फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए आरबीआई ने सख्ती बढ़ा दी हैकेंद्रीय बैंक ने कहा है कि अब सभी तरह के फ्रॉड के मामलों को रिपोर्ट करना जरूरी हैउसने बैंकों से पूछा है कि ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए उन्होंने अपने यहां क्या व्यवस्था की हैये सिस्टम कैसे काम कर रहा है?

क्या कहती है रिपोर्ट?

आरबीआई की 2022-23 की सालाना रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 9,097 फ्रॉड हुए थेसाल 2022-23 में यह आंकड़ा बढ़कर 13,530 हो गया.. यानी फ्रॉड की संख्या करीब 48 फीसद बढ़ गईहालांकि फ्रॉड में शामिल राशि 49 फीसद कम हो गईसाल 2021-22 में कुल 59,819 करोड़ रुपए का फ्रॉड हुआ जो कि 2022-23 में घटकर 30,252 करोड़ रुपए रहाफ्रॉड की राशि में कमी का मतलब है कि देश में छोटे छोटे फ्रॉड बढ़े हैंडिजिटल फ्रॉड की बात करें तो वर्ष 2021-22 कुल 3596 डिजिटल फ्रॉड रिपोर्ट किए गए थे जो वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 6659 हो गएइस तरह डिजिटल फ्रॉड से जुड़े मामले बढ़कर दोगुने हो गए.

कहां और कैसे हो रहे फ्रॉड?

आरबीआई की रिपोर्ट बताती है कि साल 2022-23 में देश में कुल 30,252 करोड़ रुपए के बैंकिंग फ्रॉड हुएइसमें लोन से जुड़े फ्रॉड का हिस्सा 28,792 करोड़ रुपए यानी 95 फीसद थावैल्यू के हिसाब से लोन के नाम पर सबसे ज्यादा रकम का फ्रॉड किया गयादेश में डिजिटल पेमेंट यानी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए सबसे ज्यादा फ्रॉड हो रहे हैंसाइबर ठग ओटीपी मांग कर कार्ड और यूपीआई के जरिए ज्यादा फ्रॉड कर रहे हैं.

कंपनियों पर साइबर अटैक का खतरा

भारतीय कंपनियों पर साइबर अटैक का खतरा भी बढ़ रहा हैअमेरिका की डेटा सिक्योरिटी कंपनी Rubrik की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कंपनियां रैंसमवेयर अटैक सहित साइबर अटैक के बढ़ते जोखिम का सामना कर रही हैं. Rubrik के एक सर्वे के मुताबिक 26 फीसद लोगों ने कहा कि पिछले एक साल में उनकी कंपनियों पर साइबर अटैक की 100 से ज्यादा कोशिशें की गईंवहीं 51 फीसद कंपनियों ने साइबर अटैक की वजह से अपने कस्टमर खोए.

केवाई के नाम पर ज्यादा ठगी

कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत स्पैम कॉल से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शुमार हैदेश में 64% लोगों को रोज तीन या ज्यादा स्पैम कॉल आती हैंयहां प्रति यूजर हर महीने स्पैम कॉल की औसत संख्या 16.8 हैरिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा फ्रॉड वॉलेट या बैंक केवाईसी वैलिड करने की आड़ में किए जा रहे हैं.

कैसे करें बचाव

साइबर एक्सपर्ट दिव्या तंवर कहती हैं कि डिजिटल फ्रॉड की घटनाओं से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा कारगर उपाय हैकेवाईसी अपडेट कराने के झांसे में न आएंज्यादातर लोग लालच में आकर ठगी के शिकार होते हैंरिफंड और बोनस के लालच में कतई न फंसेंअगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी की कोई घटना हुई है तो उसकी तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंसाइबर क्राइम से जुड़े टोल फ्री नंबर पर 1930 पर फोन करेंइससे पैसा मिलने की कुछ संभावनाएं बन सकती हैं.

मनीकी सलाह

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए एक बात गांठ बांध लें कि कभी लालच में न आएंआपसे फोन पर कोई ओटीपी मांगे तो कतई न बताएंटेलीकॉम कंपनियां और बैंक आपसे कभी ओटीपीसीवीवी जैसी गोपनीय जानकारी नहीं मांगतेव्हाट्सएप पर अनजान लोगों से वीडियों कॉलिंग से बचेंऐसे फ्रॉड आपको बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.

Published - July 25, 2023, 07:33 IST