आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से अगले 5 वर्षों के दौरान दुनियाभर में नौकरियों का बाजार बदलने वाला है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2027 तक दुनियाभर में 8.3 करोड़ रोजगार खत्म हो जाएंगे और 6.9 करोड़ नए रोजगार निकलेंगे. इसका मतलब है कि आने वाले 5 सालों में 1.4 करोड़ नौकरियां खत्म होने वाली हैं. वर्ल्ड् इकोनॉमिक फोरम का कहना है कि इस दौरान भारत में भी करीब 22 फीसद रोजगारों में बदलाव होगा.
सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने अदानी समूह की जांच को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 6 महीने का और समय मांगा है. 29 अप्रैल को सेबी ने जांच का समय बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में ये आवेदन किया था. मार्च की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अदानी मामले की जांच 2 महीने में पूरा करने का निर्देश दिया था. और रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट को सौंपने को कहा था. SEBI की ओर से जांच की अवधि बढ़ाने पर अदानी ग्रुप ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अदानी ग्रुप ने कहा है कि जांच के लिए समय दिए जाने वाले सेबी के आवेदन में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है जो बताती हो कि ग्रुप ने कुछ गलत काम किया है. इसके अलावा एक रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि अदानी मामले पर जांच काफी धीरे रफ्तार से हो रही है. इस जांच के दौरान सेबी को कई विदेशी रेग्युलेटरों से जानकारी जुटाने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
खबरों के सटीक विश्लेषण के लिए देखें मनी9 का शो मनी सेंट्रल: