हिमाचल प्रदेश सरकार ने दूध के लिए MSP बढ़ाया

गाय के दूध पर एमएसपी 38 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर और भैंस के दूध पर 38 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दूध के लिए MSP बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने अपना दूसरा बजट पेश करते हुए कहा कि एमएसपी गाय के दूध पर 38 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर और भैंस के दूध पर 38 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है.

मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना की घोषणा की. इसके तहत 36,000 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. सुक्खू ने आगे कहा कि सेब पैकेजिंग के लिए मानक कार्टन पेश किए जाएंगे और बागवानी पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा. राज्य सरकार ने पिछले साल के मानसून के बाद आपदा प्रभावित लोगों के लिए 4,500 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी.

हिमाचल प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 2023-24 में 7.1 फीसद बढ़कर 1,42,800 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. राज्य की आर्थिक समीक्षा 2023-24 में यह जानकारी दी गई. इससे पहले 2022-23 में जीएसडीपी 1,33,372 करोड़ रुपए थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को सदन में आर्थिक समीक्षा पेश की थी. इसके मुताबिक मौजूदा कीमतों पर जीएसडीपी 2022-23 में 1,91,728 करोड़ रुपए के मुकाबले 2023-24 में 15,702 रुपये बढ़कर 2,07,430 करोड़ रुपए होने का अनुमान है.

आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष में राज्य की अनुमानित जीएसडीपी वृद्धि 7.1 प्रतिशत है. पिछले वित्त वर्ष में यह 6.9 प्रतिशत थी. अग्रिम अनुमानों के अनुसार स्थिर कीमतों पर प्राथमिक क्षेत्र से सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) 2022-23 के 17,417 करोड़ रुपए के मुकाबले 2023-24 में 17,036 करोड़ रुपए रह सकता है.

Published - February 17, 2024, 05:04 IST