Hero Motocorp Price Hike: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 3 अक्टूबर से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में लगभग 1 फीसद की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी 3 अक्टूबर 2023 से चुनिंदा मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों (एक्स-शोरूम) में मामूली बदलाव करेगी. बयान के अनुसार, मूल्य वृद्धि लगभग एक प्रतिशत होगी. कीमत में बढ़ोतरी विशिष्ट मॉडलों और बाजारों के अनुसार अलग-अलग होगी.
कंपनी ने कहा कि मूल्य संशोधन उत्पाद प्रतिस्पर्धात्मकता और स्थिति, मुद्रास्फीति, मार्जिन और बाजार हिस्सेदारी की हमारी नियमित समीक्षा का हिस्सा है. गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने इसके पहले 3 जुलाई को अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमत में 1.5 फीसद की बढ़ोतरी की थी. कुछ दिन पहले हीरो ने करिज्मा एक्सएमआर की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान भी किया था. कंपनी ने 1 महीने पहले लॉन्च हुई नई करिज्मा एक्सएमआर की कीमत 1 अक्टूबर से 1.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) करने की घोषणा की थी.
कंपनी की ओर से कीमतों में यह बढ़ोतरी त्योहारी सीजन से ठीक पहले की गई है. बता दें कि इस दौरान ऑटोमोबाइल सेक्टर में दोपहिया वाहनों की बिक्री अच्छी रहती है. लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की है. गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प के पास भारत में दोपहिया वाहनों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें 100 सीसी से 210 सीसी तक की मोटरसाइकिल और स्कूटर हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।