मंदी से गुजर रहे सिनेमा घरों के मालिकों ने अब एक नया रास्ता निकाला है. मल्टीप्लेक्स सिनेमा चेन PVR INOX ने आज से शानदार सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है, जिसके तहत अब एक महीने में दर्शक 10 फिल्में देख पाएंगे. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत महज 699 रुपए है. यानी आप अब 699 रुपए में पीवीआर में 10 फ़िल्में देख सकते हैं. PVR INOX पासपोर्ट को आपको कम से कम 3 महीनों के लिए सब्सक्राइब करना होगा. दरअसल मल्टीप्लेक्स चेन दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ वापस खींचने के लिए इस तरह की कोस्शिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफार्म ने सिनेमा हॉल का बाजार कम कर दिया है. कोरोना महामारी में बंदी के बाद सिनेमा घरों के हालात खराब हो गए. ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाले कंटेंट ने दर्शकों को अपनी और खींच लिया है. अब सिनेमा में जाकर फिल्म देखने वालों की संख्या कम हुई है. अब ज्यादातर लोग घर बैठे आराम से फिलोम के ओटीटी पर आने का ही इंतजार कर लेते हैं.
पीवीआर की इस स्कीम का फायदा दर्शकों को आगे कई बड़ी फिल्मों के लिए मिल सकता है. पीवीआर सिनेमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस ऑफर की जानकारी दी है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमें मानते हैं कि भारत में सिनेमा प्रेमियों को हर फिल्म देखने की आजादी होनी चाहिए. जी हां, यह कहना आसान है, लेकिन हमने ऐसा कर दिखाया है. सिर्फ आपके लिए, क्योंकि हमारे लिए आपकी पसंद, आपकी स्वतंत्रता और आपके विचार मायने रखते हैं.’
पीवीआर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, PVR INOX Passport का ये ऑफर सिर्फ सोमवार से गुरूवार तक वेलिड होगा. यानी ये ऑफर हफ्ते के 5 दिन यानी वीक डेज में ही काम करेगा.पीवीआर ने अभी इस ऑफर के तहत सिर्फ 20,000 पास ही लॉन्च किए हैं. पीवीआर आईनोक्स के को-सीईओ गौतम दत्ता ने बताया कि उन्हें कस्टमरों से ये फीडबैक मिला था कि वो सभी फिल्में देखना तो चाहते हैं, पर देख नहीं पाते. ऐसे में, उन्हें फिल्में छांट कर देखनी पड़ती हैं. उनका कहना है कि दर्शकों के लिए हर हफ्ते सिनेमाघर आना महंगा हो सकता है. ऐसे में, दर्शकों की सुविधाको ध्यान में रखते हुए ये सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।