सरकार करेगी आयुष्‍मान भारत योजना का विस्‍तार, जानिए किसे मिलेगा फायदा?

सरकार ने आयु सीमा को हटाकर 70 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों को AB-PMJAY में कवर करने का फैसला किया है

सरकार करेगी आयुष्‍मान भारत योजना का विस्‍तार, जानिए किसे मिलेगा फायदा?

जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही पॉपुलर स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्‍कीम (एबी-पीएमजेएवाई) का सरकार विस्तार करने जा रही है. इस पर काम भी शुरू कर दिया है. इससे उम्रदराज लोगों को फायदा मिलेगा. सरकार ने आयु सीमा को हटाकर 70 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोगों को इसमें कवर करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मुद्दे को वित्त वर्ष 2025 के बजट में शामिल कर सकती है.

सूत्रों का कहना है कि सरकार आयुष्‍मान भारत योजना के तहत आयु सीमा को हटाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को इसमें शामिल करेगी. ऐसा करने से सरकारी खजाने पर 15,000 से 20,000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. संयुक्त राष्ट्र की 2023 की विश्व जनसंख्या रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 1.4 अरब से अधिक लोगों में से 7% लोग ही 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं.

सालाना 5 लाख रुपए तक का मिलता है कवरेज

AB-PMJAY योजना की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. इसका लक्ष्य 120 मिलियन से अधिक गरीब परिवारों या 550 मिलियन व्यक्तियों, जो भारतीय आबादी का निचला 40% है, इन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य बीमा मुहैया कराना है. मौजूदा नियम के तहत लाभार्थियों को टेस्‍टेड आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का बीमा कवरेज मिलता है. इसका लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की वार्षिक आय 2.4 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

महंगी बीमारियों के इलाज की मिलेगी सुविधा

मध्यम या गरीब वर्ग के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार इस योजना का विस्‍तार कर रही है. जिसके तहत महंगी बीमारियों के इलाज का खर्च इसमें शामिल किया जाएगा. योजना के तहत घुटने की रिप्‍लेसमेंट, कूल्हे की रिप्‍लेसमेंट और जन्मजात हृदय रोगों जैसी सर्जरी को शामिल करने की मांग है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस योजना का दायरा बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिसमें अधिक महंगी कैंसर और प्रत्यारोपण-संबंधी सर्जरी और उपचार शामिल होंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के एक अधिकारी का कहना है कि एजेंसी 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की तैयारी कर रही है.

Published - April 24, 2024, 09:31 IST