खाद्य मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नैफेड को 15 अगस्त 2023 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री के लिए निर्देश जारी किया है. थोक बाजार में टमाटर की कीमतों में आई गिरावट के बाद खाद्य मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई थी. दोनों एजेंसियों के द्वारा 13 अगस्त 2023 तक कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की गई थी. प्रमुख खपत वाले खुदरा उपभोक्ताओं के लिए इन टमाटरों की बिक्री लगातार की जा रही है. जिन जगहों पर टमाटर की बिक्री की जा रही है उनमें दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं.
गौरतलब है कि शुरुआत में एनसीसीएफ और नैफेड के द्वारा खरीदे गए टमाटर का खुदरा भाव 90 रुपए प्रति किलो तय किया गया था और 16 जुलाई से उसे घटाकर 80 रुपए प्रति किलोग्राम और उसके बाद 20 जुलाई से भाव को और घटाकर 70 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया था. वहीं 50 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक्री के फैसले से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
बीते कुछ दिनों से NCCF ने पूरी दिल्ली में 70 लोकेशन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 लोकेशन पर अपनी मोबाइल वैन तैनात करके खुदरा उपभोक्ताओं को टमाटर की सप्लाई की मात्रा में काफी बढ़ोतरी की है. एनसीसीएफ इसके अलावा ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म के माध्यम से टमाटर की खुदरा बिक्री भी लगातार कर रहा है. खाद्य मंत्रालय के निर्देश के बाद एनसीसीएफ और नैफेड ने आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर की खरीदारी शुरू की थी.
Published August 14, 2023, 18:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।