भारत जल्दी ही अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को प्याज निर्यात करेगा. सरकार ने इसके लिए तैयारी कर ली है. भारत सरकार बांग्लादेश को प्याज निर्यात करने के लिए ट्रेडर्स से 1,650 टन प्याज की खरीद करने जा रही है. भारत के इस कदम से पड़ोसी देश बांग्लादेश को महंगे प्याज से राहत मिलने वाली है. भारत सरकार बांग्लादेश को सैंकड़ों टन प्याज की आपूर्ति करेगी. इसके लिए ट्रेडर्स से 29 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की खरीदारी की जाएगी. सरकार की ओर से नेशनल को-ऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड प्याज की खरीदारी करेगी.
बफर स्टॉक में अब भी 1 लाख टन प्याज
पीटीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार इस साल 5 लाख टन प्याज खरीदने की योजना बना रही है. प्याज की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार इसके बफर स्टॉक को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सरकार इसके लिए प्याज उत्पादन के मौसम के दौरान किसानों से प्याज खरीदकर स्टॉक करती है. और जब देश में प्याज की कीमतें बढती हैं तो सरकार इस स्टॉक से प्याज बाजार में सप्लाई करती है. सरकार ने पिछले साल भी 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया था, जिसमे से अभी सरकार के पास 1 लाख टन प्याज बचा है. इसके साथ ही सरकार 5 लाख टन प्याज खरीदने की भी तैयारी में है.
अन्य देशों को भी प्याज निर्यात की मंजूरी
इससे पहले मार्च की शुरुआत में भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देशों बहरीन, भूटान और मॉरीशस को प्याज निर्यात की मंजूरी दी. इन तीनों देशों को कुल 64 हजार टन प्याज निर्यात करने की मंजूरी दी गई है. दरअसल, सरकार ने इन देशों में प्याज निर्यात पर लगी पाबंदियों को पहले से आसान कर दिया है जिससे इन देशों में प्याज आपूर्ति आसान हो गया है. गौरतलब है कि देश में खराब मौसम और प्रतिकूल जलवायु के चलते घरेलू बाजार में प्याज की कीमतें बेहिसाब बढ़ गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने पिछले साल प्याज निर्यात को लेकर कई पाबंदियां लगाई थीं. इसके बावजूद प्याज की कीमतें नियंत्रित न होती देख सरकार ने दिसंबर 2023 में प्याज निर्यात पर पाबंदी लगा दी जो 31 मार्च 2024 तक लागू है. 31 मार्च के बाद इस पाबंदी के हटने की उम्मीद जताई जा रही है.