सरकार ने क्यों रोका सस्ते सेब का आयात?

बागवानों का कहना था कि विदेशी सेब की वजह से घरेलू मांग और दाम दोनों पर असर पड़ता है.

सरकार ने क्यों रोका सस्ते सेब का आयात?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

केंद्र सरकार ने 50 रुपए प्रति किलो से कम कीमत वाले सेब के आयात पर बैन लगा दिया है. घरेलू सेब बागवानों को इससे बड़ा फ़ायदा होगा. बागवान लंबे वक्त से बाहर से आ रहे सेब पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे.  बागवानों का कहना था कि विदेशी सेब की वजह से घरेलू मांग और दाम दोनों पर असर पड़ता है. सरकार के इस फैसले से घरेलू सेब उत्पादों को राहत मिलेगी.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कहा कि सेब का आयात, जहां भी सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात मूल्य 50 रुपए प्रति किलोग्राम से कम है, वहां प्रतिबंधित है. हालांकि इस फ़ैसले में भूटान से आने वाले सेबों पर कोई पाबंदी नहीं होगी. वहां का सेब आता रहेगा.

कहां-कहां से आता है सेब?
भारत में अमेरिका, ईरान, ब्राजील, यूनाइडेट अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की के अलावा न्यूजीलैंड, अफ्रीका और पोलैंड जैसे देशों से सेब आता है. सेब को लेकर आयात की शर्तों के बाद इन देशों से सेबों के आयात पर प्रभाव पड़ेगा. साथ ही साफ्ता (साउथ एशियन फ्री ट्रेड कंट्रीज) के तहत सेब के अवैध आयात पर भी इस फैसले से रोक लगेगी.

बता दें वित्तीय वर्ष साल 2022-23 में अप्रैल से फरवरी के 296 मिलियन डॉलर का सेब आयात किया गया था. वहीं साल 2021-22 भारत ने 385 मिलियन डॉलर के सेब आयात हुआ था. इसमें भी दक्षिण अफ्रीका से आयात 2022-23 के अप्रैल-फरवरी में 84.8 प्रतिशत बढ़कर 1.85 करोड़ टन रहा. इसी प्रकार, पोलैंड से आयात इस दौरान 83.36 प्रतिशत बढ़कर 1.53 करोड़ टन रहा था. हालांकि, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस और अफगानिस्तान से सेब के आयात में कमी देखने को मिली है.

Published - May 9, 2023, 04:35 IST