पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के बाद… तेज बरसात वाले बाद पूर्व की तरफ बढ़ रहे हैं… और आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बरसात की चेतावनी है… मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लिए नारंगी चेतावनी जारी की है… जिसका मतलब है कि तेज बरसात की मार से बचने के लिए समय रहते कदम उठाएं… अभी तक मानसून सीजन में हुई बरसात के मामले में पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश की कमी देखने को मिली है… लेकिन आने वाले दिनों में यह कमी तो दूर हो जाएगी.. साथ में बाढ़ का खतरा भी बढ़ेगा…
इधर उत्तर भारत में हुई भारी बरसात की वजह से सब्जियों की महंगाई आसमान पर पहुंच गई है… टमाटर के बाद अब शिमला मिर्च, भिंडी, बैंगन और लौकी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया है… बीते एक हफ्ते के दौरान दिल्ली की आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का भाव 3 गुना से ज्यादा बढ़ा है… 4 जुलाई को आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का थोक भाव 24 रुपए किलो था… जो 11 जुलाई को बढ़कर 75 रुपए किलो हो गया है… इस दौरान बैंगन की कीमतों में 48 फीसद बढ़ोतरी हुई है और भिंडी का भाव 36 फीसद बढ़ा है… लौकी की कीमतों में भी 5 फीसद से ज्यादा की तेजी आई है…
बरसात की वजह से सब्जियों की महंगाई में हुई इस बढ़ोतरी की वजह से महंगाई और भड़कने की आशंका है… और महंगाई बढ़ने पर रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों में कटौती को लंबे समय के लिए टाल सकता है… रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को लेकर अपनी पिछली 2 बैठकों में कोई बदलाव नहीं किया था… जिसके बाद उम्मीद बढ़ गई थी कि आने वाली बैठकों में रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का फैसला हो सकता है… लेकिन अब महंगाई फिर से भड़क गई है… ऐसे में RBI की तरफ से ब्याज दरों में कटौती में जल्द कटौती होने की उम्मीद खत्म हो गई है…
ऐडटेक कंपनी बायजूस में गड़बड़ियों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद… कंपनी मामलों के मंत्रालय ने बायजूस की जांच का आदेश दिया है… जांच में बायजूस के सारे बही खातों की जानकारी जुटाई जाएगी.. जांच को 6 हफ्ते में पूरा किए जाने का आदेश है… हालांकि बायजूस की तरफ से कहा गया है… कि कंपनी मामलों के मंत्रालय की जांच को लेकर उन्हें सरकार की तरफ से किसी तरह का आदेश नहीं मिला है…
इनके अलावा अन्य ख़बरों का विश्लेषण जानने के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड…
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।