सरकार ने Cable TV Network नियम-1994 में बदलाव को अधिसूचित कर दिया है. यह रजिस्ट्रेशन और रीन्युएल के लिये चीजें आसान बनाने तथा ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ केबल ऑपरेटरों के बुनियादी ढांचे को साझा करने की भी सुविधा देता है. MSO रजिस्ट्रेशन के लिए बदले नियम हर जगह इंटरनेट पहुंच को बढ़ावा देने के लिये ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ केबल ऑपरेटरों के बुनियादी ढांचे को साझा करने की सुविधा देता है.
संशोधित नियम रजिस्ट्रेशन और रीन्युएल के लिये ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ रजिस्ट्रेशन या रिन्युएल 10 साल की अवधि के लिये प्रदान करने की अनुमति देता है. नियमों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन के रीन्युएल के लिये एक लाख रुपए का प्रोसेसिंग शुल्क रखा गया है.
रजिस्ट्रेशन रीन्युएल के लिये आवेदन पंजीकरण समाप्त होने के 7 से लेकर 2 महीने की अवधि के भीतर किया जाना चाहिए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘रीन्युएल प्रक्रिया ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. यह कदम केबल ऑपरेटरों को अपनी सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रखने के लिये निश्चितता प्रदान करेगा. इससे क्षेत्र विदेशी निवेश के लिये आकर्षक बनेगा.’’
बयान के अनुसार, ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ केबल ऑपरेटरों के बुनियादी ढांचे को साझा करने से संबंधित प्रावधान को शामिल करने से इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के साथ संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सकेगा.