ऐडटेक कंपनी बायजूस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी से ऑडिटर के इस्तीफे के बादसरकार का कंपनी मामलों का मंत्रालय हरकत में आ गया है और बायजूस पर कार्रवाई को लेकर आकलन कर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया हैकि बायजूस से सरकार खातों की जानकारी मांग सकती है. बायजूस पर ऑडिटर की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई पर फैसला होगा.
कितना बदल गया मानसून?
मानसून जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है. सीजन के लिए बरसात की कमी भी कम होने लगी है. लेकिन अभी भी कई राज्य और सब डिविजन ऐसे हैं जहां पर मानसून तो पहुंच गया है. लेकिन बरसात की कमी बहुत ज्यादा है. मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैंकि अबतक बीते मानसून सीजन के दौरान बिहार में सामान्य के मुकाबले 78 फीसद कम बरसात हुई है. इसी तरह झारखंड में 64 फीसद कम, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 56 फीसद कम, मराठवाड़ा में 82 फीसद कम, मध्य महाराष्ट्र में 73 फीसद कम और विदर्भ में 68 फीसद कम बरसात हुई है. इसी तरह तेलंगाना और कर्नाटक में भी बरसात की कमी 50 फीसद से ज्यादा है.
Published - June 28, 2023, 06:46 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।