Google Play Store ने Google की नीतियों के उल्लंघन के मामले में 3,33,000 डेवलपर एकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी ने 2023 में पॉलिसी के उल्लंघनों के कारण 22.8 लाख ऐप्स को प्ले स्टोर पर पब्लिश नहीं होने दिया. इतना ही नहीं, यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने ऐप मार्केटप्लेस पर यूजर्स के हिसाब से नई पॉलिसी भी लागू की है.
गूगल ने दी जानकारी
गूगल ने यूजर्स के लिए अपने सिक्योरिटी ब्लॉग में उन उपायों के बारे में बताया है जो यूजर्स को संदिग्ध ऐप्स, मैलवेयर और ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए किए गए हैं. गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पॉलिसी के उल्लंघनों के कारण लगभग 22.8 लाख ऐप्स को पब्लिश करने से रोका गया है और लगभग 3,33,000 डेवलपर एकाउंट्स पर बैन लगा दिया है.
इसके साथ ही प्ले स्टोर ने यूजर्स की प्राइवेसी और उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर बैकग्राउंड लोकेशन ट्रैकिंग और SMS या कॉन्टैक्ट्स के एक्सेस जैसे मामले वाले दो लाख ऐप्स के आवेदनों को भी अस्वीकार कर दिया है.
गूगल प्ले स्टोर लगातार कर रहा निगरानी
गूगल प्ले स्टोर ने गलत तरीके से इन्वेस्टमेंट करने वाले और क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्स को उपलोड करने वाले दो ऐप डेवलपर्स के खिलाफ फेडरल कोर्ट में याचिका भी दायर की है. यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए गूगल लगातार इस तरह के ऐप्स की पहचान कर रहा है जो किसी तरह से गोपनीयता के नियम को तोड़ रहे हों या फ्रॉड हों. इसी क्रम में गूगल ने चीन के दो नागरिकों के खिलाफ कानूनी मामला भी दर्ज करवाया है. इन पर प्ले स्टोर का इस्तेमाल फ्रॉड करने वाले क्रिप्टो ऐप्स के विज्ञापन के लिए करने का आरोप है.