मनी सेंट्रल: एयरलाइनों को बैंकों से कर्ज जुटाने में क्यों आएगी मुश्किल?

एयरलाइन कंपनियों को बैंकों से कर्ज जुटाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

मनी सेंट्रल: एयरलाइनों को बैंकों से कर्ज जुटाने में क्यों आएगी मुश्किल?

एयरलाइन कंपनियों को बैंकों से कर्ज जुटाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गो फर्स्ट के घटनाक्रम के बाद एविएशन सेक्टर को कर्ज देने के मामले में बैंक सावधान हो गए हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एविएशन सेक्टर की कंपनियों को कर्ज देने से पहले बैंक पहले के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं.

क्यों नहीं खुल रहे डीमैट खाते

नए डिमैट खाते खुलने की रफ्तार लगातार धीमी पड़ रही है. अप्रैल महीने में कुल 16 लाख डीमैट खाते खुले जो मार्च की तुलना में 18 फीसद कम हैं. नए खाते खुलने की रफ्तार लागातर तीसरे महीने सुस्त पड़ी है. वित्त वर्ष 2023 में हर माह औसत 21 लाख खाते खुले.

Published - May 17, 2023, 08:45 IST