G 20 की पाबंदियों से छूट चाहती हैं फूड कंपनियां

जी20 समिट को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध और बंद का ऐलान

G 20 की पाबंदियों से छूट चाहती हैं फूड कंपनियां

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स, रेस्टोरेंट चेन और फूड सर्विसेज कंपनियों ने सरकार से जी 20 समिट के दौरान डिलीवरी की अनुमति देने का आग्रह किया है. कंपनियों का कहना है कि जरूरी सेवाओं के तौर पर इसको मानते हए अनुमति दिए जाने का आग्रह किया है. बता दें कि सरकार ने जी20 समिट को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध और बंद का ऐलान किया है. इस दौरान दिल्ली को नियंत्रित क्षेत्र के तौर पर माना जाएगा.

9-10 सितंबर को जी20 की बैठक
बता दें कि दिल्ली में जी20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को है. दिल्ली के प्रगति मैदान में नए बने भारत मंडपम में होने वाली इस बैठक में दुनियाभर के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. 8 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और बाजार बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11:59 बजे तक नई दिल्ली का पूरा इलाका नियंत्रित क्षेत्र-I के तौर पर माना जाएगा. स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले की सड़को पर यात्रा की अनुमति रहेगी.

शिखर सम्मेलन में आए प्रतिनिधि राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी, राजघाट और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा भी जाएंगे. 7 सितंबर से 10 सितंबर की अवधि में राजधानी में यातायात में कुछ बदलाव हो सकता है. कुछ सड़कों को बंद रखने के अलावा पार्किंग को प्रतिबंधित किया जा सकता है. हालांकि मेट्रो की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Published - September 4, 2023, 05:18 IST