Money Central: फैमिली ऑफिस पर अचानक सतर्क क्यों हुई सरकार?

देखिए बिजनेस और पर्सनल फ़ाइनेंस से जुड़ी ख़बरों का विश्लेषण

Money Central: फैमिली ऑफिस पर अचानक सतर्क क्यों हुई सरकार?

मानसून की बारिश ने लगभग पूरे देश को कवर कर लिया है.हालांकि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में अभी मानसून की बारिश नहीं हुई है.मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में अगले दो दिन में मानसून पहुंच सकता है. बीते एक हफ्ते के दौरान मानसून तेज गति से आगे बढ़ा है और देश के अधिकतर हिस्से को कवर किया है. जिस वजह से अबतक बीते मानसून सीजन में बरसात की कमी 13 फीसद ही बची है. हालांकि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर कमी ज्यादा है. बिहार में अभी भी 69 फीसद कम बरसात हुई है. उत्तर प्रदेश में बरसात की कमी 30 फीसद है और झारखंड में 47 फीसद कम बरसात हुई है.

मानसून की देरी की वजह से खरीफ सीजन की प्रमुख फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले पिछड़ा हुआ है. कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं. कि 30 जून तक देशभर में धान और कपास की खेती पिछले साल के मुकाबले पिछड़ी हुई है. दलहन का रकबा भी घटा है. हालांकि मोटे अनाज, तिलहन और गन्ने की खेती पिछले साल के मुकाबले आगे पहुंच गई है. इस बीच एक्सपर्ट्स ने धान के रकबे में आई कमी को लेकर चिंता जाहिर की है. 30 जून तक देशभर में धान का रकबा पिछले साल के मुकाबले करीब 10 लाख हेक्टेयर पिछड़ा हुआ दर्ज किया गया है. उधर केंद्र सरकार ने इस साल गन्ने के समर्थ मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. फसल वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 315 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है.

बैंकों के फंसे कर्ज में भले ही गिरावट आई हो. लेकिन रिजर्व बैंक की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट बताती है. कि देश में बैंकों से कर्ज लेने वाले लोगों में 10 फीसद लोग ऐसे हैं. जो कर्ज चुकाने की मासिक किस्त में चूक जाते हैं. ये लोग अपने बैंक खाते को किसी तरह NPA घोषित होने से बचाते हैं. लेकिन मासिक किस्त चुकाने में इन्हें मशक्कत का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों की वजह से बैंकों के NPA में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है. फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में RBI ने कहा है कि फिलहाल कुल कर्ज में फंसे कर्ज का आंकड़ा घटकर 3.9 फीसद तक आ गया है. और हालात ऐसे ही रहे तो यह घटकर 3.6 फीसद तक आ सकता है. लेकिन आर्थिक चुनौतियां बढ़ने की स्थिति में बैंकों का NPA फिर से 5 फीसद के ऊपर पहुंच सकता है.

इसके अलावा अन्य बिज़नेस और पर्सनल फ़ाइनेंस से जुड़ी ख़बरों के विश्लेषण के लिए देखिए ‘मनी सेंट्रल’ का ये एपिसोड

अंबानी-अदानी जैसों पर क्या लगेगी रोक? पिछले दरवाजे से कैसे बिक रहे शेयर? EP:361 | MoneyCentral

Published - July 1, 2023, 07:56 IST