आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं!

देश में तेजी से बढ़ रहा नकली नोटों का चलन, RBI की रिपोर्ट में खुलासा

आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं!

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

अगर आप नकद में ज्यादा लेनदेन करते हैं तो सावधान हो जाएं. देश में नकली नोटों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. नकली नोटों में 500 रुपए मूल्य के नोटों की संख्या सबसे ज्यादा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में मार्च अंत तक देश में कुल 33.48 लाख करोड़ रुपए की नकदी चलन में थी. इनमें 500 के नोटों के मूल्य का हिस्सा 25.81 लाख करोड़ रुपए था. इस तरह भारतीय बाजार में कुल नकदी का 77 फीसद से ज्यादा हिस्सा 500 के नोटों का है. दरअसल, आरबीआई ने 2000 के नोटों को वापस लेने की योजना पहले से ही बना रखी थी. इस वजह से केंद्रीय बैंक 500 के नोटों की संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है. इसी वजह से वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 500 के नोटों की संख्या वित्त वर्ष 2023 में 13 फीसद बढ़ गई.

रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में कुल 2.25 लाख नोट नकली पकड़े गए. इनमें से 4.6 फीसद नोट आरबीआई ने पकड़े जबकि 95.4 फीसद नोट बैंकों में लेनदेन के दौरान पकड़े गए. चिंता की बात यह है कि पिछले साल की तुलना में पकड़े गए 500 के नकली नोटों की संख्या 14 फीसद से ज्यादा बढ़ गई. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 10, 100 और 2000 के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई.

कितने बढ़े 500 के नकली नोट
आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में बैंकिंग सिस्टम में 500 के कुल 39,453 नोट नकली पकड़े गए थे. अगले एक साल में 500 रुपए के नकली नोटों का आंकड़ा 79,669 पर पहुंच गया. यही नहीं वित्त्त वर्ष 2023 में 500 के नकली नोटों की संख्या बढ़कर 91,110 पर पहुंच गई. इस तरह बाजार में नकली नोटों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप नकद में ज्यादा लेनदेन करते हैं तो सावधानी बरतें.

Published - May 30, 2023, 05:24 IST