विदेशी बाजार में बज रहा मेड इन इंडिया स्‍मार्टफोन का डंका, FY24 में 42% बढ़ा निर्यात

भारत से निर्यात होने वाले वस्तुओं में अब स्मार्टफोन गैसोलीन को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर आ गया है.

विदेशी बाजार में बज रहा मेड इन इंडिया स्‍मार्टफोन का डंका, FY24 में 42% बढ़ा निर्यात

भारत में बने स्मार्टफोन की डिमांड विदेशों में बढ़ गई है. वित्त वर्ष 2024 में भारतीय स्‍मार्टफोन का निर्यात सालाना आधार पर 42 फीसद बढ़कर 15.6 अरब डॉलर हो गया है. इससे पहले भारत से निर्यात होने वाले वस्तुओं में चौथे नंबर पर गैसोलीन था. इस नए आंकड़े के साथ ही भारत से निर्यात होने वाले वस्तुओं में अब स्मार्टफोन गैसोलीन को पछाड़ते हुए चौथे नंबर पर आ गया है. पहले नंबर पर पेट्रोलियम से बने प्रोडक्ट्स हैं.

कहां हुआ सबसे ज्यादा निर्यात?

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, भारत से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन अमेरिका भेजे गए. अमेरिका में किये गए स्मार्टफोन के निर्यात में 158 फीसद की तेजी रही और कुल 5.6 अरब डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात हुआ. इसके बाद सबसे ज्यादा निर्यात संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE को 2.6 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया. तीसरे नंबर पर नीदरलैंड्स है जहां 1.2 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया. इसके बाद, यूके को 1.1 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया.

प्रोडक्शन में 17 फीसद की बढ़ोतरी

सेल्‍यूलर एंड इलेक्‍ट्रोनिक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ICEA) के अनुसार, भारत में वित्त वर्ष 2024 में कुल सालाना आधार पर 17 फीसद की तेजी के साथ 4.1 लाख करोड़ रुपए के स्मार्टफोन का उत्पादन किया गया. गौरतलब है कि भारत, चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन निर्माता है. पिछले कुछ समय से भारत तेजी से स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग का केंद्र बनकर उभर रहा है. हाल ही में गूगल ने भी भारत में स्मार्टफोन बनाने का ऐलान किया. कंपनी पिक्सल के अगले वर्जन को भारत में बनाएगी.

ऐपल ने निर्यात किए सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन

भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का निर्यात एप्पल ने किया. कंपनी के वित्त वर्ष 24 में 14.39 बिलियन डॉलर से ज्यादा के निर्यात की उम्मीद जताई गई है जो वित्त वर्ष 23 में 90,000 करोड़ रुपये से करीब 33 फीसद ज्यादा है. फॉक्‍सकॉन, विस्‍ट्रॉन इंडिया और पेगाट्रॉन आईफोन निर्माता एप्पल के लिए काम करती हैं. आईसीईए के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती अनुमानों के आधार पर, वित्त वर्ष 2024 में निर्यात, कुल प्रोडक्शन वैल्यू का का लगभग 30 फीसद था, जो वित्त वर्ष 2023 में 25 फीसद था. एप्पल की सफलता को देखते हुए कई मोबाइल फोन कंपनियां अब भारत में निर्माण का विकल्प खोज रही है. गूगल भी इनमें से एक है.

भारत बनेगा मैन्यूफैक्चरिंग हब

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रोडक्‍शन-लिंक्‍ड इंसेंटिव यानी पीएलआई (PLI) स्‍कीम भारत में स्‍मार्टफोन निर्माण के बाजार को मजबूत बना रहा है. यही वजह है कि पी ह्हले कुछ समय से भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने की और तेजी से बढ़ रहा है. इस स्कीम की बदौलत भारत विश्व में चीन के बाद सबसे बड़ा मोबाइल फोन बनाने वाला देश बन गया है. इस स्कीम का लाभ उठाने वालों में विस्‍ट्रॉन इंडिया (अब टाटा इलेक्‍ट्रोनिक्‍स), पेगाट्रोन, सैमसंग और फॉक्‍सकॉन हैं.

Published - May 23, 2024, 11:11 IST