EPF खाते में कब जमा होगा ब्‍याज?

EPFO ने वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि खाते पर ब्‍याज दर की घोषणा कर दी है.

EPF खाते में कब जमा होगा ब्‍याज?

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन यानी EPFO ने वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) खाते पर मिलने वाले ब्‍याज दर की घोषणा कर दी है. EPFO ने कहा है कि वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए सभी सदस्‍यों के खाते में 8.15 फीसद ब्‍याज दर से राशि जमा की जाएगी. EPF खाते पर ब्‍याज दर की ये घोषणाा24 जुलाई, 2023 को जारी एक सर्कुलर के जरिय की गई है.

EPFO की इस नई घोषणा के बाद भी करोड़ों सदस्‍यों का एक सवाल जस का तस बना हुआ है. EPFO के छह करोड़ में से अधिकांश सदस्‍य अभी तक वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए मिलने वाले ब्‍याज का ही इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठा रहा है कि वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए मिलने वाला ब्‍याज कब उनके खातों में जमा होगा.

सोमवार को जारी EPFO के सर्कुलर में कहा गया है कि घोषित की गई ब्‍याज दर को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ सदस्‍यों के खाते में ब्‍याज राशि जमा करने से पहले आधिकारिक ब्‍याज दर अधिसूचित करने के लिए वित्‍त मंत्रालय से नोटिफाई कराने की जरूरत नहीं है. इससे अब लंबे समय से इंतजार ब्‍याज राशि का इंतजार कर रहे करोड़ों सदस्‍यों के खाते में राशि बिना देरी के जमा हो सकेगी.

उल्‍लेखनीय है कि वित्‍त वर्ष को समाप्‍त हुए चार महीने बीत चुके हैं. वित्‍त वर्ष 2022 -23,  31 मार्च, 2023 को समाप्‍त हुआ था. लेकिन अबतक सदस्‍यों को ब्‍याज जमा होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी.

सर्कुलर के मुताबिक, श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्‍य निधि योजना, 1952 के पैरा 60 (1) के तहत वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए EPF योजना के प्रत्‍येक सदस्‍य के खाते में 8.15 फीसद की दर से ब्‍याज जमा करने की मंजूरी दे दी है. EPFO ने अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वह अपने सदस्‍यों के खातों में 8.15 फीसद की दर से ब्‍याज जमा करने के लिए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें.

EPFO की तरफ से ब्याज ट्रांसफर करने की सूचना मैसेज करके हर ग्राहक को दी जाती है. फिर भी अगर आप EPFO में ब्याज के पैसे चेक करना चाहते हैं तो आप इन चार तरीकों से चेक कर सकते हैं.

1. मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें पीएफ बैलेंस
मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9966044425 से मिस्ड कॉल करें. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए UAN के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है.

2. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN नंबर टाइप करके 7738299899 पर मेसेज भेज कर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

3. उमंग ऐप के जरिए चेक करें बैलेंस
इसके लिए सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें.अब अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर खुद को रजिस्टर्ड करें. अब All Services विकल्प चुनें. इसके बाद EPFO ऑप्शन में जाकर View Passbook चुनें. यहां UAN नंबर और ओटीपी डालें. इइसके बाद आपको पीएफ की जानकारी मिल जाएगी.

4. ईपीएफओ वेबसाइट से जानें पीएफ बैलेंस
इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर Our Services लिस्ट चुनें. अब यहां ‘फॉर इंप्लाइज ऑप्शन’ को चुनें. अब ‘मेंबर पासबुक’ के विकल्प को चुनें. सेअब अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें. इसके बाद आपको पीएफ में जमा राशि के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Published - July 24, 2023, 01:22 IST