भारतीयों को भरोसा है कि अगले एक साल के दौरान देश की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ उनकी कमाई में भी सुधार होगा और देश में रोजगार की स्थिति भी बेहतर होगी. रिजर्व बैंक की तरफ से किए गए कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे से यह जानकारी निकलकर सामने आई है. 2-11 सितंबर के दौरान 6077 भारतीयों पर यह सर्वे किया गया है और सर्वे में 50 फीसद से ज्यादा भागीदारी महिलाओं की है.
सर्वे के मुताबिक जुलाई के दौरान उपभोक्ताओं के भरोसे में कुछ कमी आई थी लेकिन सितंबर के दौरान देश के उपभोक्ताओं के भरोसे का इंडेक्स 92.2 पर पहुंच गया है जो 4 साल का ऊपरी स्तर है. सर्वे के मुताबिक 56.8 फीसद भारतीयों ने माना है कि अगले एक साल के दौरान देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और 15.1 फीसद का मानना है कि अगले साल भी देश की आर्थिक स्थिति इसी साल की तरह रहेगी. हालांकि 28.1 फीसद भारतीयों का मानना है कि अगले एक साल के दौरान देश की आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी.
रिजर्व बैंक के सर्वे में 55.8 फीसद भारतीयों ने माना है कि अगले एक साल के दौरान देश में रोजगार की स्थिति में सुधार होगा, 18.1 फीसद का मानना है कि अगले साल भी रोजगार की स्थिति मौजूदा साल की तरह रहेगी, हालांकि 26.2 फीसद का मानना है कि अगले साल रोजगार की स्थिति इस साल से खराब होगा. इससे पहले जुलाई में हुए सर्वे के दौरान 30.3 फीसद भारतीयों ने माना था कि अगले साल रोजगार की स्थिति खराब होगी. यानी जुलाई के मुकाबले सितंबर में कम लोग रह गए हैं जिन्हें लग रहा है कि अगले साल रोजगार की स्थिति में गिरावट आएगी.
रिजर्व बैंक के सर्वे में 55.7 फीसद भारतीयों का मानना है कि अगले साल उनकी कमाई में सुधार होगा, जबकि 37.8 फीसद का मानना है कि कमाई मौजूदा स्तर पर ही रहेगी. सिर्फ 6.5 फीसद का मानना है कि अगले साल उनकी कमाई में गिरावट आएगी. हालांकि अधिकतर भारतीयों का यह भी मानना है कि अगले साल उनकी कमाई बढ़ने के साथ खर्च में भी बढ़ोतरी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।