अब नहीं होगा ईमेल हैक, गूगल लेकर आया नया फीचर

कंपनी जीमेल में अतिरिक्त सत्यापन सुविधा जोड़ेगी ताकि ईमेल हैकिंग को कम किया जा सके

अब नहीं होगा ईमेल हैक, गूगल लेकर आया नया फीचर

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने लोगों के जीवन को आसान जरूर बना दिया है लेकिन इससे साइबर क्राइम को भी बढ़ावा मिला है. साइबर चोर इतने शातिर होते हैं कि वो लोगों के मेल को हैक कर उनकी निजी जानकारी ले लेते हैं. लेकिन अब ईमेल हैकिंग पर लगाम लग सकता है. गूगल ने घोषणा की है कि ईमेल हैकिंग को रोकने के लिए जल्दी ही वह नया फीचर लॉन्च करेगा. गूगल ने कहा है कि कंपनी जीमेल में अतिरिक्त सत्यापन सुविधा जोड़ेगी ताकि ईमेल हैकिंग को कम किया जा सके.

गूगल का नया फीचर
दरअसल पिछले कुछ समय से ईमेल हैकिंग की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. नए फीचर के तहत यूजर्स को जीमेल में किसी फिल्टर को एडिट करने या एड्रेस को जोड़ने के लिए सत्यापन करना पड़ेगा. कंपनी ने अपनी एक ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि पिछले साल गूगल ने वर्कस्पेस खातों की संवेदनशील कार्रवाइयों के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय सुझाए थे, जिसे अब जीमेल की सेंसटिव सेटिंग के साथ जोड़ा जा रहा है.

नए फीचर में क्या है खास ?
इस नए फीचर के तहत आप एक नया फिल्टर बनाते हैं या मौजूदा फिल्टर को एडिट करते हैं तो इसके लिए आपको खुद को इसका सत्यापन करना होगा. इसके अलावा यदि आप फॉरवार्डिंग सेटिंग में नया एड्रेस जोड़ते हैं तो इसके लिए भी आपको जी सत्यापन करना होगा. दरअसल, जीमेल आईडी में लोगों के परसल डेटा सेव रहते हैं. ऐसे में इसका हैक होना यूजर्स को बड़ी परेशानी में डाल देता है. इससे बैंक खाते से लेकर आपकी कई जानकारियां लीक होने का डर रहता है.

Published - August 28, 2023, 12:28 IST