35,000 रुपए तक महंगे होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

सरकार ने की सब्सिडी में कटौती, 1 जून से लागू होगा फैसला

35,000 रुपए तक महंगे होंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे हो जाएंगे. सरकार ने दोपहिया ईवी (Electric vehicles) पर दी जाने वाली सब्सिडी घटा दी है जिसका असर अब आपकी जेब पर पड़ेगा. दरअसल सरकार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उद्योग को दी जाने वाली वित्तीय प्रोत्साहन में बदलाव कर रही है और सब्सिडी में कटौती उसकी इसी नीति का हिस्सा है.

इस समय दोपहिया ईवी पर 15,000 रुपए प्रति किलोवॉट ऑवर (kWh) की सब्सिडी देती है जिसे घटाकर 1 जून से 10,000 प्रति किलोवॉट ऑवर कर दिया जाएगा. भारी उद्योग मंत्रालय ने 21 मई को यह घोषणा की. साथ ही दोपहिया ईवी पर दिए जाने वाले इन्सेंटिव की सीमा भी घटाकर वाहनों के एक्स-फैक्ट्री प्राइस का 15% कर दी गई जो पहले 40% थी.

सरकार की क्या है सोच?
प्रीमियम दोपहिया ईवी बनानी वाली कंपनियों के लिए सब्सिडी में 60 फीसद तक की कमी आएगी. प्रीमियम दोपहिया ईवी की कीमत 20,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए तक बढ़ जाएगी. सरकार का मानना है कि आखिरकार उद्योग को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा और इसलिए वह सब्सिडी घटा रही है, नीति में बदलाव ला रही है और अपना वित्तीय बोझ कम कर रही है.

सरकार की फेम-2 (FAME-II) योजना के तहत दोपहिया ईवी के लिए आवंटित की गई 2,000 करोड़ रुपए की राशि का लगभग इस्तेमाल कर लिया गया है. सब्सिडी के रूप में मिलने वाली मदद पूरी तरह खत्म ना हो, अचानक से खत्म ना हो और उद्योग पर इसका बुरा असर ना हो, इसके लिए मंत्रालय ने फेम-2 योजना के तहत तिपहिया और चार-पहिया इलेक्ट्रिन वाहनों के लिए आवंटित अनयूटिलाइज्ड फंड में से अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपए दोपहिया ईवी के लिए आवंटित करने का फैसला किया है. अनयूटिलाइज्ड फंड का मतलब है वह फंड जिसका इस्तेमाल नहीं हुआ था.

सब्सिडी में कटौती का इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स की बिक्री पर असर पड़ेगा इसको लेकर इंडस्ट्री के लोगों के बीच मतभेद हैं. कुछ लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में 10 लाख यूनिट्स के बिक्री लक्ष्य से 20 प्रतिशत तक कम रह सकती है. उद्योग निकाय SMEV ने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से सरकार द्वारा लगभग 1,100 करोड़ रुपए की सब्सिडी रोके जाने के कारण होगा. दूसरी ओर गुरुग्राम स्थित Aponyx इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के संस्थापक एमएस चुघ ने फेम-2 योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सब्सिडी में कटौती करने के सरकार के कदम का स्वागत किया है. उनका कहना है कि अनुमानित सब्सिडी कटौती लागत को प्रभावित कर सकती है लेकिन हमें विश्वास है कि यह फैसला टू व्हीलर ईवी को नई तकनीक का उपयोग करने और उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के रचनात्मक मॉडल प्रदान करने की दिशा में प्रेरित करेगा.

Published - May 22, 2023, 04:13 IST