दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) से यात्रा करने के लिए अब टोकन विंडो या टोकन वेंडिग मशीन के आगे लाइन लगाने की ज़रूरत नहीं होगी. अब फ़ोन पर वॉट्सऐप के ज़रिए ही टिकट बुक हो जाया करेगा. डीएमआरसी ने व्हाट्सऐप बेस्ड टिकटिंग की नई सेवा शुरू की है. इस सेवा को मेट्रो भवन में अधिकारियों और मीडिया की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच है.
कैसे बुक होगा टिकट?
व्हाट्सऐप पर मेट्रो टिकट लेने के लिए यात्री को अपने फोन पर 9650855800 नंबर सेव करना होगा. इस नंबर पर अपने व्हाट्सऐप से Hi भेजने पर भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा. इसके बाद ‘टिकट खरीदें’, ‘पिछली यात्रा के टिकट’ या ‘टिकट पुन: प्राप्त करें’ ये तीन विकल्प मिलेंगे. यात्री अगर ‘टिकट खरीदें’ का विकल्प चुनेगा तो यहां जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी है और जहां जाना है उन दो स्टेशनों को चुनना होगा. इसके बाद टिकटों की संख्या चुन सकते हैं. अगला विकल्प पेमेंट का मिलेगा जिसमें डेबिट/क्रेडिट या UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद आपको व्हाट्सऐप पर ही QR कोड वाला टिकट मिल जाएगा. इसे मेट्रो स्टेशन पर लगे AFC गेटों पर लगे स्कैनर से स्कैन करके प्रवेश और बाहर निकला जा सकता है.
व्हाट्सऐप टिकट से जुड़ी कुछ और ज़रूरी बातें