किसी भी परीक्षा से लेकर सरकारी दफ्तर के कामकाज के लिए कुछ सरकारी दस्तावेज की जरूरत होती है. नौकरी के साक्षात्कार के लिए या फिर सड़क पर ड्राइव कर रहे हों, आपके जरूरी दस्तावेज आपके साथ होने अनिवार्य है. लेकिन इन दस्तावेज को साथ लेकर चलना एक बड़ी चुनौती है. कई बार ये छूट जाते हैं तो कई बार बारिश या अन्य वजहों से इसे साथ लेकर चलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन सरकार ने लोगों की इस समस्या का समाधान कर दिया है.
सरकार की तरफ से ऐसे कई ऐप (App) विकसित किए गए हैं जिसमें आप अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं. डिजिलॉकर के साथ-साथ उमंग, डिजीयात्रा, आयुष्मान भारत खाता ऐसी सेवाएं हैं जो किसी भी व्यक्ति के निजी दस्तावेज़ और जानकारी संग्रहित करने के लिए बेहद उपयोगी हैं. अंग्रेजी अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक सरकार अब डिजिलॉकर की मदद से इन सभी ऐप्स पर मिलने वाली सुविधाओं को एकीकृत करना चाहती है. यानी अब कोई भी दस्तावेज हाथ में लेकर चलने का झंझट खत्म. डिजिलॉकर में आपके दस्तावेज सुरक्षित भी हैं और हर जगह मान्य भी.
उमंग ऐप
उमंग ऐप किसी भी नागरिक के लिए बेहद काम का ऐप है. इससे आप आसानी से अपना आयकर रिटर्न देख सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) से जुड़े डेटा की जानकारी, एलपीजी सिलेंडर बुकिंग, आधार कार्ड से संबंधित डेटा और ऐसी सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
आयुष्मान भारत
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (ABHA) एक बेहतरीन हेल्थ ऐप है, जिसकी मदद से आप अपने सभी तरह के इलाज का ब्योरा एक जगह सुरक्षित रख सकते हैं. इस ऐप में आपके सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड मौजूद होते हैं. इससे आपको किसी भी इलाज के समय पुराने इलाज के प्रिस्क्रिप्शन या जांच रिपोर्ट को साथ ले जाने की जरूरत नहीं होती न घी इन कागजातों के गुम होने की समस्या रहती है. यह ऐप स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
Kia.ai के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज चोपड़ा का कहना है कि यूजर्स अपने दस्तावेजों को डिजिलॉकर पर अपलोड करते हैं. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुसार, ये इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड कानूनी रूप से वैध हैं और इन्हें मूल दस्तावेजों के समान ही मान्यता दी गई है. आपको बता दें कि Kiya.ai एक डिजिटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो वैश्विक स्तर पर सरकारों और वित्तीय संस्थानों को सेवा दे रहा है.
बैंकबाजार के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि यह व्यक्तियों को पहचान प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और सरकार द्वारा जारी दस्तावेजों- आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक दस्तावेजों को संग्रहीत करने का काम करता है.
एक्सपर्ट की सलाह
बढ़ते साइबर क्राइम के बीच एक्सपर्ट की सलाह है कि यूजर्स केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही इन ऐप डाउनलोड करें. इसके अलावा, द्वारा संग्रहित डेटा को कैसे साझा किया जाएगा, यह समझने के लिए गोपनीयता नीति को ध्यान से पढ़ें.