DCGI Alert: अगर आप भी एसिडिटी, गैस की शिकायत से परेशान होकर डाइजीन पीते हैं तो सावधान हो जाइए. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मरीजों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को सुझाव दिया है कि वो डाइजीन जेल का इस्तेमाल बंद कर दें, ऐसा अलर्ट सुरक्षा चिंताओं के कारण जारी किया गया है. एंटएसिड सिरप डाइजीन जेल का प्रोडक्शन फार्मा कंपनी अबॉट इंडिया करती है.
डीसीजीआई ने जारी किया अलर्ट
डीसीजीआई ने गोवा फैसिलिटी में बनी एंटएसिड सिरप डाइजीन जेल को लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि यह असुरक्षित हो सकता है. विभाग ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, ग्राहकों, मरीजों, थोक डिस्ट्रीब्यूटर्स और रेगुलेटरी अथॉरिटीज को डाइजीन जेल के रिकॉल का निर्देश जारी किया है. डीजीसीए ने अपनी वेबसाइट पर इसके लिए पब्लिक नोटिस इश्यू भी जारी किया है. इसमें बताया गया है कि डाइजीन जेल असुरक्षित हो सकता है और इसके इस्तेमाल से प्रतिकूल असर हो सकता है.
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने डाइजीन को लेकर डॉक्टरों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को सुझाव दिया है कि वो अपने मरीजों को यह मेडिसिन प्रिस्क्राइब करते हुए सतर्क रहें और मरीजों को भी इसकी जानकारी दें. डीसीजीआई का कहना है कि डाइजीन जेल के यूज से बचें, और इसके उपयोग से अगर कोई भी प्रतिकूल असर या ड्रग रिएक्शन होता है तो तुरंत इस पर ध्यान दें और अपने नजदीकी डॉक्टर को सूचित करें. इतना ही नहीं, डीजीसीए ने अपने पत्र में कहा है कि अगर इस प्रोडक्ट से जुड़ा कोई भी संदिग्ध केस आता है तो तुरंत ही इसकी रिपोर्ट करें.
डीजीसीए ने नोटिस में क्या कहा? डीजीसीए ने अपने नोटिस में कहा है कि अगस्त की शुरुआत में डाइजीन को लेकर शिकायत आई थी कि इस जेल में कड़वा टेस्ट, जेल में सफेद रंग और अजीब तरह की महक आ रही है. इसके बाद, शुरुआत में कंपनी ने डाइजीन के मिंट फ्लेवर के एक बैच और ऑरेंज फ्लेवर के चार बैच को वापस लिया. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर कंपनी ने अपने गोवा फैसिलिटी में निर्मित डाइजीन सिरप के सभी मिंट, ऑरेंज और मिक्स्ड फ्रूट फ्लेवर के बैच को वापस मंगा लिया यानी रिकॉल कर लिया. अबॉट इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि इस बात को ध्यान रखना जरूरी है कि कंपनी ने स्वेच्छा से गोवा प्लांट में निर्मित एंट एसिड मेडिसिन को रीकॉल किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।