दिल्ली सरकार अपनी डोरस्टेप डिलीवरी योजना का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसके लिए बिजली कनेक्शन, बिल भुगतान और वाहन परमिट सहित 50 और सेवाओं को जोड़ा जाएगा. वर्तमान में, इस योजना में ड्राइविंग लाइसेंस और अधिवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों से संबंधित 100 से अधिक सेवाएं शामिल हैं. सरकार का लक्ष्य सॉफ्टवेयर संबंधी समस्याओं का समाधान कर एक महीने के भीतर इन नई सेवाओं को शामिल करना है.
सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने मुफ्त तीर्थ यात्रा कार्यक्रम (मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना) को भी डोरस्टेप डिलीवरी योजना में शामिल करेगी. इन सेवाओं तक पहुंचने के लिए नागरिक टोल-फ्री नंबर का उपयोग कर सकते हैं. वे इसके जरिए अपाइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
नई सेवाओं में बिजली कनेक्शन का लोड बदलना, बिजली कनेक्शन के अनुरोधों और शिकायतों की स्थिति पर नजर रखना, विकलांगता पेंशन के लिए आवेदन, दिल्ली जल बोर्ड का बिल भुगतान, टैंकरों की बुकिंग, बोरवेल अनुमति, वाहन फिटनेस और यात्री आरटीवी परमिट का नवीनीकरण और परमिट का हस्तांतरण आदि को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा भवन और निर्माण से संबंधित दस्तावेजों में संशोधन, यात्री वाहनों के प्रतिस्थापन आदि को भी जोड़ा जाएगा.
बता दें डोरस्टेप डिलीवरी योजना तीन चरणों में शुरू की गई थी. सबसे पहले सितंबर 2018 में 30 सेवाएं पेश की गई थी. इसके बाद मार्च 2019 में अन्य 40 और सितंबर 2019 में अन्य 30 सेवाओं को जोड़ा गया था. किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिक टोल-फ्री नंबर 1076 पर कॉल कर सकते हैं.
Published - November 2, 2023, 03:28 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।