हिमाचल प्रदेश में मानसून के समय आई आपदा में मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की आप सरकार हिमाचल के आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए मंज़ूरी दे दी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पत्र के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये फ़ैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार आपदा के समय हिमाचल सरकार और वहां के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सभी राज्य सरकारों को परिवार की तरह साथ आकर एक दूसरे की मदद करने की ज़रूरत है.
मानसून के दौरान लगातार बारिश से हिमाचल में जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है. इस आपदा से सड़कों, पेयजल और सिंचाई योजनाओं सहित बुनियादी ढांचे को बहुत नुकसान हुआ है. बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण अनेक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. हिमाचल सरकार ने आपदा राहत कोष-2023 खोला है जहां समर्थक योगदान दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कठिन समय में दिल्ली हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी है. आप सरकार इस आपदा से उबरने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हाल ही में आई बाढ़ ने हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही मचाई है, जिससे अनगिनत निवासियों का जीवन और आजीविका प्रभावित हुई है.