बैंकों में 5 Day Week पर फैसला जल्द

5 Day Week का फैसला हुआ तो हर शनिवार और रविवार को छुट्टी हुआ करेगी.

बैंकों में 5 Day Week पर फैसला जल्द

बैंकों में स्थाई तौर पर हफ्ते में 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी की व्यवस्था जल्द लागू हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले हफ्ते इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के साथ युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की बैठक के दौरान इसपर फैसला हो सकता है. बैठक 28 जुलाई शुक्रवार को होगी. फिलहाल बैंकों में रविवार के साथ हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है, लेकिन 5 Day Week का फैसला हुआ तो हर शनिवार और रविवार को छुट्टी हुआ करेगी.

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के प्रतिनिधियों ने बुधवार को कहा था कि बैंकों में 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी की व्यवस्था लागू करने के लिए उन्होंने इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के साथ बात की है और बिना किसी देरी के इस व्यवस्था को लागू करने की मांग रखी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले हफ्ते दोनों संगठनों के बीच होने वाली बैठक के दौरान 5 Day Week के अलावा कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी तथा सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के मुद्दे पर भी बात होगी.

केंद्र सरकार ने करीब 2 साल पहले सरकारी बीमा कंपनी LIC के कर्मचारियों के लिए 5 Day Week की व्यवस्था लागू की थी. उसके बाद देशभर के बैंक कर्मचारी भी अपने लिए इस व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार भी बैंक यूनियनों से पहले ही कह चुकी है कि उसे बैंकों में 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी की व्यवस्था से कोई ऐतराज नहीं है. माना जा रहा है कि बैंकों में अगर यह व्यवस्था लागू होती है तो बैंक कर्मचारियों के रोजाना काम के समय में 40 मिनट की बढ़ोतरी होगी.

Published - July 21, 2023, 06:09 IST