भारत में रूस से आयात हो रहे कच्चे तेल से जिन पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को तैयार किया जा रहा है. उनके यूरोप को निर्यात पर यूरोप अब आपत्ति जताने लगा है. यूरोपियन यूनियन के फॉरेन पॉलिसी चीफ ने कहा है कि इसे रोकने के लिए यूरोपियन यूनियन को भारत पर कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उलंघन है. यूरोपियन यूनियन के फॉरेन पॉलिसी चीफ ने यह बयान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात के बाद दिया है.
और तीखी हुई गो फर्स्ट की कानूनी लड़ाई
गो-फर्स्ट के बाद वाडिया ग्रुप की एक और कंपनी कर्ज के संकट में फंसती नजर आ रही है. रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने वाडिया समूह की कंपनी बॉम्बे डाइंग की तरफ से कर्ज का ब्याज चुकाने की क्षमता पर संदेह जताया है. वित्तवर्ष 2023-24 और 2024-25 में बॉन्बे डाइंग को 3597 करोड़ रुपए कर्ज लौटाना है. लेकिन राइट इश्यू के जरिए 940 करोड़ रुपए के फंड जुटाने में हो रही देरी की वजह से कंपनी को कर्ज लौटाने में दिक्कत हो सकती है.
आर्थिक जगत से जुड़ी अन्य खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा खास शो मनी सेंट्रल, अंशुमान तिवारी और शुभम शंखधर के साथ.