देश भर में मिलेगा सस्ता आटा! सरकार उठा रही है ये कदम

सरकार कम कीमत पर आटा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया है.

देश भर में मिलेगा सस्ता आटा! सरकार उठा रही है ये कदम

केंद्र सरकार लोगों को सस्ते में आटा उपलब्ध कराने के लिए भारत आटा स्कीम के तहत जल्दी ही केंद्रीय एजेंसियों को 3 लाख टन गेहूं का आवंटन करने वाली है. इस समय देश भर में आटे की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में, सरकार कम कीमत पर आटा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया है. भारत आटे के लिए गेहूं एफसीआई के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

सरकारी एजेंसियों को गेहूं का आवंटन

केंद्र सरकार ने बढती महंगाई से राहत देने के लिए भारत आटा स्कीम की शुरुआत की थी. इसके तहत सरकार सरकारी एजेंसियों को सस्ते दाम में भारत आटा ब्रांड उपलब्ध करवाती है. केंद्रीय खाद्य सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत उपलब्धता बढ़ाने के लिए भारतीय खाद्य निगम तीन सरकारी एजेंसियों को 3 लाख टन गेहूं आवंटित करेगी, जो उससे आटा बनाएंगी.

खुदरा महंगाई की दर में तेजी

गौरतलब है कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद भी आटे की कीमतों में कमी नहीं दिख रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आटे की एवरेज खुदरा कीमत बढ़कर अभी 36.5 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. खुदरा महंगाई की दर में लगातार तेजी दिख रही है. दिसंबर में खुदरा महंगाई की दर बढ़कर 5.69 फीसद पर पहुंच गई जो बीते 4 महीने में सबसे ऊंचा स्तर है. यानी इसके चलते खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतें ज्यादा हैं.

कब तक होती रहेगी बिक्री?

केंद्र सरकार महंगाई को देखते हुए पहले टमाटर, प्यार की सस्ती बिक्री के बाद अब आटे की भी सस्ती बिक्री कर रही है. सरकार दाल भी सस्ते कीमत पर बेचने का प्रयास कर रही है. सरकार की योजना है कि रियायती भाव पर मिलने वाले भारत आटे को उन सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाए, जहां आटे की बाजार दर औसत कीमत से ज्यादा है. सरकार कम से कम मार्च तक रियायती भारत आटे की बिक्री करने वाली है.

Published - January 15, 2024, 04:18 IST