PM Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana) को पांच वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान की गई थी.
पीएम अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ी
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के आखिरी दौर में सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सालाना 2 लाख करोड़ रुपये के बजट वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद 31 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही है. साल 2020 में कोरोना महामारी के पहले चरण में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लॉन्च किया गया था. हालांकि इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने महामारी के खत्म होने के बाद भी चुनावी लाभ के लिए योजना को एक्सटेंड कर दिया गया. इसका लाभ कई विधानसभा चुनाव में देखने को भी मिला. 10 राज्यों में जो विधानसभा चुनाव हुए उसमें से 7 में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. चुनाव में इस योजना के लाभ को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लोगों को लुभाने के लिए इस योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया है.
पीएम मोदी ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 4 नवंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दुर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए ये संकेत दिया था कि केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए आगे बढ़ाएगी. इसके बाद 28 नवंबर कि कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. ये कयास लगे जा रहे हैं कि सरकार के इस ऐलान से तेलगांना में होने वाले मतदान में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी को चुनावी लाभ मिल सकता है. इसके साथ,अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना फिर से मोदी सरकार को लगातार तीसरी बार केंद्र में सत्ता दिलाने में मदद कर सकती है. फिलहाल पांच राज्यों में विधासनभा चुनाव चल रहा है जिसमें चार में मतदान हो चुका और एक राज्य में 30 नवंबर को मतदान होने वाला है.
Published - November 29, 2023, 02:12 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।