फ़ोन खो जाने पर या चोरी होने पर सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि कहीं उसका गलत इस्तेमाल न हो जाए लेकिन अब सरकार एक फ़ोन ट्रैकिंग सिस्टम लेकर आ रही है. इस सिस्टम का नाम है सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) . इस सिस्टम के जरिये देशभर में लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ‘ब्लॉक’ कर सकेंगे या उसका पता लगा सकेंगे. 17 मई को इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने की योजना है. इस सिस्टम को सीडॉट (CDoT) ने बनाया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वोत्तर क्षेत्र सहित कुछ टेलीकॉम सर्किलों में इसका इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जा चुका है.
इस बारे में सीडॉट के चेयरमैन परियोजना बोर्ड राजकुमार उपाध्याय का कहना है कि ये सिस्टम तैयार है और अब इसे इसी तिमाही में पूरे भारत में शुरू किया जाना है.इससे लोग अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे. सीडॉट ने सभी दूरसंचार नेटवर्क पर क्लोन्ड मोबाइल फोन के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए इसमें नई खूबियां जोड़ी हैं.
कैसे होगा फायदा? CEIR के ज़रिए चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ़ना आसान हो जाएगा. सरकार ने भारत में मोबाइल उपकरणों की बिक्री से पहले 15 अंकों का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI ) नबंर का खुलासा करना पहले ही अनिवार्य कर दिया है. इन नबंरों की लिस्ट सभी मोबाइल नेटवर्क के पास होगी. ऐसे में अगर कोई भी अनधिकृत मोबाइल फोन नेटवर्क में आएगा या IMEI नंबर को बदलने की कोशिश करेगा तो कंपनियों को पता लग जाएगा. इसी सिस्टम की मदद से ठाणे पुलिस ने जनवरी से अप्रैल के बीच 1 करोड़ 28 लाख रुपए के 711 मोबाइल फोन उनके असली मालिक को वापस किए हैं.
अभी कैसे ब्लॉक करें फ़ोन? अगर आपका फ़ोन खो जाए या चोरी हो जाए तो आप उस फ़ोन के बिल और IMEI की जानकारी देकर पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद रिपोर्ट की कॉपी के आधार पर आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से मौजूदा नंबर की एक डुप्लीकेट सिम निकलवा लें. इसके बाद आपको CEIR की वेबसाइट (https://www.ceir.gov.in/) पर जाना होगा. यहां आपको चोरी हुए या खोए हुए फ़ोन को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे फ़ोन की जानकारी समेत कई और जानकारियां भरने और पुलिस में शिकायत की गई रिपोर्ट की कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. फॉर्म जब पूरा हो जाएगा तो सबमिट से पहले आपको OTP भेजा जाएगा. OTP दर्ज करने और फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको मैसेज में एक रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी. इसके बाद 24 घंटे के भीतर आपका फ़ोन ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस रिक्वेस्ट आईडी को संभाल कर रखना होता है क्योंकि जब आपका फोन मिल जाएगा तब इसका इस्तेमाल फ़ोन को अनब्लॉक करने के लिए किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।