बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों को राहत मिली है. केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी आम उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपए की रियायत मिलेगी. वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपए की रियायत मिलेगी. देश में 33 करोड़ एलपीजी ग्राहक और करीब 11 करोड़ उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर पर रियायत देने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया. इसके तहत सभी रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर पर कुल 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. इस सब्सिडी का भुगतान सिलेंडर खरीदने के बाद ग्राहक के बैंक खाते में किया जाएगा.
सरकार के इस फैसले को चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की भी घोषणा की है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए है. सब्सिडी के बाद दिल्ली में ग्राहकों को सिलेंडर 903 रुपए का और उज्जवला लाभार्थियों को 703 रुपए कीमत पर मिलेगा.
लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में भी बड़ी कटौती कर सकती है. इस साल कई बड़े राज्यों में चुनाव को देखते हुए राज्य सरकारें भी एलपीजी की कीमत को लेकर ऐलान कर रही हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 1140 रुपए तक का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करा रही है तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही, 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती का ऐलान कर सकती है.
इसके अलावा, पेट्रोलियम कंपनियों की अच्छी कमाई को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी कटौती के घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखरी बार इसी साल मार्च में हुआ था. हालांकि इसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कई बार बदलाव देखने को मिला. इसी महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की कई थी. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,680 रुपए हो गई है.