Bank weakly Closed: बैंक कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. बैंक के कर्मचारी यूनियन लगातार पिछले एक साल से हफ्ते में पांच दिन काम करने वाली व्यवस्था लागू करने की डिमांड कर रहे हैं. अब जल्दी ही इस पर अंतिम फैसला आ सकता है. दरअसल, इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने बैंकों में हफ्ते में पांच दिन काम करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. मतलब अब बैंकों में प्रत्येक शनिवार और रविवार अवकाश रहा करेगा. अब इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय भी बैंक कर्मचारियों की इस मांग को पूरी कर सकता है.
बैंकों में शनिवार और रविवार रहेगा अवकाश!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बैंकों के प्रबंधन की प्रतिनिधि संस्था इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) की 28 जुलाई को हुई बैठक में उद्योग जगत ने बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा सभी शनिवारों को बैंक अवकाश घोषित करने की मांग रखी. बताया जा रहा है कि उद्योग संगठन की तरफ से इसे स्वीकार कर लिया गया है. IBA ने इस याचिका को मंजूरी के लिए आगे यानी वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से अगर इस याचिका को मंजूरी मिल जाती है, तो बैंक शाखाएं सप्ताह में केवल पांच दिन, यानी सोमवार से शुक्रवार तक ही खुली रहेंगी.यानी कर्मचारियों को हफ्ते में केवल पांच दिन ही काम करना होगा. हालांकि यह भी खबर आ रही है कि बैंक शाखाओं में दैनिक कार्य घंटों को 45 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.
फाइनल फैसला आना बाकी
बैंक कर्मचारियों को उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय इस याचिका पर सहमती जताएगा, यानी उनकी मांग पूरी हो जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मंत्रालय के साथ कुछ अनौपचारिक बातचीत के आधार पर, ऐसा लगता है कि सरकार को बैंकर्स यूनियन के इस अनुरोध को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं हो सकती है.’गौरतलब है कि बैंकों में दो वीकली ऑफ की मांग लंबे समय से की जा रही है, जिस पर फैसला अब तक अटका है. इस बीच सरकार द्वारा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में 5-डे वर्किंग सिस्टम लागू किए जाने के बाद अब बैंकों में इसे लागू करने का मुद्दा भी तेज हो गया है.