बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सालाना 17 फीसद बढ़ेगी सैलरी, वर्किंग डे होंगे 5!

वेतन वृद्धि को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच बात बन गई है, इससे करीब 8 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा

बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सालाना 17 फीसद बढ़ेगी सैलरी, वर्किंग डे होंगे 5!

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उनकी सैलरी में सालाना 17 फीसद की बढ़ोतरी होने वाली है. इतना ही नहीं उन्‍हें शनिवार की छुट्टी मिलने का रास्‍ता भी लगभग साफ हो गया है. इससे कर्मचारियों को अब महज 5 दिन काम करना होगा. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने शनिवार को बैंकों में छुट्टी के प्रस्‍ताव पर सहमति जताई है. हालांकि कामकाज के घंटों में संशोधन का प्रस्ताव सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होगा. वेतन वृद्धि को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच शुक्रवार को बात बन गई है.

नवंबर, 2022 से लागू होने वाले इस फैसले से करीब 8 लाख बैंक कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. बैंक कर्मचारियों के वेतन में की जाने वाली बढ़ोतरी के इस फैसले से सरकार पर 8,284 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. बैंक अधिकारियों के संगठन का कहना है कि नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते (डीए) और उस पर अतिरिक्त भार को मिलाकर किया गया है.

महिला कर्मचारियों को होगा फायदा

नए वेतन समझौते के तहत सभी महिला कर्मचारियों को हर महीने एक दिन की मेडिकल छुट्टी लेने की अनुमति होगी. इसके लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र की भी जरूरत नहीं होगी. प्रस्‍ताव में कहा गया है कि संचित विशेषाधिकार अवकाश (PL) को के समय या रिटायरमेंट या सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर 255 दिनों तक भुनाया जा सकता है.

रिटायर्ड कर्मचारियों को अलग से मिलेगी ये राशि

नए समझौते के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को अब अलग से मासिक अनुग्रह राशि Ex-gratia payment का भुगतान किया जाएगा. ये बैंकों की ओर से मिलने वाली पेंशन या पारिवारिक पेंशन के अतिरिक्त होगी. यह राशि उन पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगी जो 31 अक्टूबर, 2022 या उससे पहले पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं.

1 नवंबर 2022 से होगा प्रभावी

बैंकों के संगठन आईबीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील मेहता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्‍ट लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा, ‘आज बैंक उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. आईबीए और यूएफबीयू, एआईबीओयू, एआईबीएएसएम एवं बीकेएसएम ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन के संबंध में नौंवें संयुक्त नोट और 12वें द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह एक नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा.”

Published - March 9, 2024, 11:36 IST